Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम की आफत : पेड़ गिरा, टीन शेड उड़ी, बिजली गुल व पानी की सप्लाई हुई बाधित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Feb 2019 05:00 PM (IST)

    सरोवर नगरी में मौसम आफत बन गया है। बीती रात आंधी तूफान से दो आवासीय टीनशेड की छत उड़ गई तो तीन आवासीय मकानों की छत व दीवारें पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।

    मौसम की आफत : पेड़ गिरा, टीन शेड उड़ी, बिजली गुल व पानी की सप्लाई हुई बाधित

    नैनीताल, जेएनएन : सरोवर नगरी में मौसम आफत बन गया है। शहर के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात आंधी तूफान से दो आवासीय टीनशेड की छत उड़ गई तो तीन आवासीय मकानों की छत व दीवारें पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। हिमालय दर्शन किलबरी रोड में बर्फबारी से शहर भीषण कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जबकि यहां पहुंचे पर्यटकों ने हिमालय दर्शन पर बर्फ में खूब मस्ती की। मौसम बिगड़ने से जहां लोगों को परेशानी हुई, वहीं किसानों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली। यह बारिश गेहूं की फसल के लिए वरदान है। बर्फबारी से दूसरे राज्‍यों से आए पर्यटकों ने इसका लुत्‍फ उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर माल रोड पर विशालकाय पेड़ में पड़ी दरार, तीन घंटे तक बंद रही रोड : अपर माल रोड में सूचना विभाग कार्यालय के समीप विशालकाय पेड़ की जड़ में दरार आ गई। खतरे को देखते हुए वन विभाग द्वारा वन निगम की मदद ली गई। वन निगम के टीम मजदूरों के साथ पेड़ काटने पहुंची। पेड़ को हटाने की वजह से दोपहर सवा 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक अपर माल रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया। वाहनों को मस्जिद तिराहा से राजभवन रोड होते हुए तल्लीताल को भेजा गया।

    बिजली गुल, पानी की सप्लाई बाधित : मेहरागांव से आने वाली मेन लाइन का तार टूटने की वजह से मल्लीताल इलाके में बीती रात से बिजली गुल है। बिजली गुल होने से मल्लीताल जल संस्थान के मुख्य पंप हाउस से पूरे शहर को पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी है।

    यह भी पढ़ें : मसूरी, चकराता व नागटिब्बा में बर्फबारी, स्‍कूलों में की गई छुट्टी

    comedy show banner
    comedy show banner