Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में पानी की बर्बादी रोकने को लगाए जाएंगे मीटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 06:00 AM (IST)

    पानी की बर्बादी रोकने के लिए अब सरकार ने घरों में मीटर लगाने का निर्णय है।

    रामनगर में पानी की बर्बादी रोकने को लगाए जाएंगे मीटर

    संस, रामनगर : पानी की बर्बादी रोकने के लिए अब सरकार ने घरों में मीटर लगाने का निर्णय लिया है। जल्द ही पालिका क्षेत्र में घर-घर पानी के मीटर लगाने की कवायद शुरू हो जाएगी। इस संबंध में जल संस्थान, नगर पालिका व एडीबी के अधिकारियों की बैठक में इसकी रूपरेखा बनाने को लेकर चर्चा की गई। अगले छह माह में मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने नगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से नई पेयजल लाइन बिछाई थी। नई लाइन बिछने के बाद से अब पेयजल संकट लगभग खत्म हो चुका है। वहीं आगे पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए पानी की बर्बादी रोकने को नगर क्षेत्र के सभी घरों में मीटर व पेयजल टैंक में बल्क मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। मीटर लगने के बाद पेयजल की बर्बादी पर अंकुश लग जाएगा। जल संस्थान इस मीटर की रीडिंग के हिसाब से ही उपभोक्ताओं से बिल वसूलेगा। अब तक एक तय मूल्य के हिसाब से ही पानी का बिल आता है। टैंक में लगाए जाने वाले बल्क मीटर को स्काडा सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा। इससे यह पता रहेगा कि टैंक से किस क्षेत्र में कितने पानी की आपूर्ति हुई है और कितनी खपत। एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर दुर्गेश पंत ने बताया कि पालिका क्षेत्र में करीब 10 हजार कनेक्शन हैं, जिनमें मीटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पानी की आपूर्ति के संचालन व रखरखाव का कार्य एडीबी अगले दस साल तक किसी नोडल एजेंसी से ही कराएगा। इससे पूर्व केईसी कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई थी।