Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना, समय से नहीं शुरू हो सका मतदान

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 10:30 AM (IST)

    कई बूथों से इवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना है। कुमाऊं के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कई बूथों पर वोटिंग मशीन खराब से समय से मतदान शुरू नहीं हो सका है।

    Hero Image
    कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना, समय से नहीं शुरू हो सका मतदान

    नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं की दो लोकसभा सीट नैनीताल व अल्मोड़ा के लिए शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। यहां नैनीताल में 18.18 लाख व अल्मोड़ा में 13.37 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। लेकिन कई बूथों से इवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना है। ऐसे में वोटिंग में अड़चन आ रही है। कुमाऊं के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कई बूथों पर वोटिंग मशीन खराब होने के कारण समय से मतदान शुरू नहीं हो सका। ऐसे में पोलिंग अधिकारियों में भी अफरातफरी मची रही। वहीं वोट देने पहुंच मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर, टनकपुर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर,के कुछ बूथों पर शुरुआत में ईवीएम की खराबी के कारण मतदान शुरू होने में विलम्ब हुआ है। गदरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर एक पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण लोगों को मतदान करने में असुविधा हुई। करीब आधे घंटे तक यहां मतदान रुका रहा। इससे अव्यवस्था फैल गई। सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और मशीन को सही करा कर मतदान शुरू कराया। चम्‍पावत में के दो बूथों की मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित प्रभावित होने की आशंका है। चंपावत के मुगरो और लोहाघाट के छुलापे बूथ पर नौ बजे तक मशीन बदलने की प्रक्रिया जारी रही। वहीं सल्‍ट के भीताकोट में वीवी पैट मशीन खराब होने के कारण करीब डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। डीडीहाट के अटल गाaव और बोराबुंगा मतदान बूथों पर मशीन होने के कारण मतदान समय से शुरू नहीं हो सका। ऐसे में मतदाता घरों को लौटने लगे। डीडीहाट से दूसरी मशीन लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट रवाना हुए हैं।

    रामनगर में भी मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित
    रामनगर:
    मतदान के दौरान रामनगर में दो ईवीएम मशीन खराब हो गई। इसके अलावा सात जगह वीवीपेट खराब हो गई। नगर में मोतीमहल बूथ नम्बर 35 में 25 वोट डालने के बाद मतदान के दौरान मशीन में एरर आने लगा। इसके बाद तत्काल रिजर्व में रखी गई तहसील से दुसरी मशीन भेजी गई। करीब आधा घण्टा मतदान रुका रहा। इसके अलावा ग्राम थारी के बूथ नम्बर 66 में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई। मॉक पोल से पहले मशीन ठीक थी।जैसे ही मतदान शुरू हुआ। मशीन में एरर आने लगा। नगर में जीजीआईसी के बूथ नम्बर 2 व बाल विकास विभाग के बूथ नम्बर 4 में ईवीएम के साथ लगी कंट्रोल यूनिट खराब हो गई। जबकि लखनपुर जूनियर हाइस्कूल के बूथ नम्बर 29 व 30, उदयपुरी चोपड़ा के बूथ नम्बर 71, आमपोखरा के बूथ नम्बर 78, हिम्मतपुर डोतियाल में बूथ नम्बर 79, पीपलसाना में बूथ नम्बर 64 व गोजानी बूथ नम्बर 107 में मॉक पोल के दौरान वीवीपेट खराब हो गई।