Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाइनशॉप खंगालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, लूट, चोरी समेत 19 मामलों में है वांछित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Mar 2019 11:22 AM (IST)

    एक माह पहले मंडी बाइपास रोड स्थित वाइन शॉप में सेंध लगाकर नकदी उड़ाने वाला बदमाश मंडी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

    वाइनशॉप खंगालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, लूट, चोरी समेत 19 मामलों में है वांछित

    हल्द्वानी, जेएनएन : एक माह पहले मंडी बाइपास रोड स्थित वाइन शॉप में सेंध लगाकर नकदी उड़ाने वाला बदमाश मंडी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़ा गया बदमाश वर्ष 2003 से आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। उस पर लूट, चोरी और आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते माह 23 फरवरी की रात सतपाल पेट्रोल पंप के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में पिछली दीवार तोड़कर चोरों ने सेंध लगा दी थी। तब से पुलिस टीम सुरागरसी कर रही थी। 25 फरवरी को इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच में पता चला कि इन दिनों मुनगली गार्डन रामपुर रोड निवासी विनोद बोरा के पास काफी रुपये हैं और वह खुलकर खर्च भी कर रहा है। मंगलवार रात उपनिरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम ने विनोद बोरा को दबोच लिया। पूछताछ में उसने वाइन शॉप से चोरी का जुर्म कुबूल लिया। विनोद की निशानदेही पर चोरी किए गए 25 हजार रुपये व बैंक जमा पर्ची भी बरामद हुई है।