उपराष्ट्रपति 25 जून को पहुंचेंगे नैनीताल, कुमाऊं विवि के कार्यक्रम में होंगे शामिल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 से 27 जून तक तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल जाएंगे। वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने के समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक, सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 25 से 27 जून तक तीन दिवसीय नैनीताल दौरा प्रस्तावित है।इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। उपराष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयेाजित समारोह के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति के नैनीताल दौरे की सूचना के बाद से ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं तेज हो गई हैं। इन तैयारियों के आधार पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून को नैनीताल पहुंचेंगे। इसी दिन वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में उपस्थित रहेंगे।
26 जून को सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद 27 जून को शेरवुड कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को शासन स्तर पर जिले के अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक भी हुई। एसएसपी पीएन मीणा के अनुसार सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आइजीआइ स्टेडियम में पुलिस की ब्रीफिंग की गई और निर्धारित जगहों पर तैनाती के निर्देश दे दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग भी हुआ अलर्ट
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। उपराष्ट्रपति के साथ जिले से तीन डाक्टर हर समय साथ में रहेंगे। बीडी पांडे अस्पताल, डा. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल और सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल को प्रोटोकाल सेवाओं के लिए सेफ हाउस बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल के कैथलैब के डाक्टरों के संपर्क में रहेगा। सीएमओ डा. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारियां हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।