Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन के लिए नैनीताल पहुंचे उप राष्ट्रपति, 11 मजिस्ट्रेट सहित 19 प्रशासनिक अधिकारी तैनात

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:45 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के 50 साल पूरे होने के समारोह में भाग लिया। उनके आगमन के कारण शहर में यातायात रोका गया और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। राज्यपाल गुरमीत सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति बरेली से हल्द्वानी होते हुए सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

    Hero Image

    हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड में उपराष्ट्रपति का स्वागत करते राज्यपाल।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय भ्रमण पर नैनीताल पहुंच गए हैं। उपराष्ट्रपति के आगमन पर शहर के कालाढूंगी रोड, भवाली रोड का ट्रैफिक रोक दिया गया।


    उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में कुमाऊं विवि के 50 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह शुरू हो गया है। जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत सहित अन्य शामिल हैं।

    उपराष्ट्रपति बरेली से हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड में उतरे और वहां से सड़क मार्ग से करीब 12:45 बजे कार्यक्रम स्थल हरमिटेज भवन कुमाऊं विवि पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति उत्तराखंड दीपक महरा व मुख्य सचिव के प्रतिनिधि आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना, एसएसपी वरिष्ठ प्रहलाद नारायण मीणा, सेना के स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन ने हल्द्वानी हेलीपैड पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

    उपराष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को देखते हुए शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 11 मजिस्ट्रेट सहित 19 प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner