नैनीताल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का शेरवुड कालेज में बच्चों के साथ संवाद, किया तनावमुक्त होकर आगे बढ़ने का आह्वान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज का दौरा किया और छात्रों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर इंसान बनने, चुनौतियों का सामना करने और तनावमुक्त होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। धनखड़ ने कॉलेज के महान पूर्व छात्रों जैसे अमिताभ बच्चन का उल्लेख किया और छात्रों को उनका नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और उपराष्ट्रपति ने एक पौधा भी लगाया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़. File Photo
जागरण संवाददाता, नैनीताल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कालेज में बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने छात्रों से बेहतर इंसान बनने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करने के साथ ही तनावमुक्त होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि आप खुशनसीब हैं कि नैनीताल के बेहतरीन वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, शेरवुड कालेज से महानायक अमिताभ बच्चन, मानक शा, परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा सहित अनेक महान व्यक्तित्व इसी विद्यालय से पढ़े हैं, यह अब आपकी जिम्मेदारी है कि इन महान विभूतियों की तरह आगे बढ़कर नाम रोशन करें।
इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उपराष्ट्रपति ने अपने माता पिता के नाम कालेज परिसर में पौधा भी रोपा। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, प्रधानाचार्य अमनदीप संधू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।