Rudrapur News : रुद्रपुर में वाहन चोर और चेन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
ऊधमसिंहनगर जिले में वाहन चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने तीन किशोर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरी की सात बाइक और महिला से लूटी गई सोने की चेन बरामद की है।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले में वाहन चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने तीन किशोर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी की सात बाइक और महिला से लूटी गई सोने की चेन बरामद की है। बाद में पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 24 जुलाई को सिंह कालोनी निवासी वर्षा से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से चेन स्नेचरों की तलाश में जुटी हुई थी।
बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि चेन स्नेचर और वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की बाइक को लेकर उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में है। इस सूचना पर सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर की अगुवाई में पुलिस टीम यूनिटी लॉ कालेज के पास श्मशान घाट के पास पहुंच गई।
जहां पुलिस को देख पांच लोग भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दो युवकों ने अपना नाम ग्राम मडलिया अलाही बक्श थाना अमरिया पीलीभीत निवासी अमृत गिल पुत्र हीरा सिंह और भदईपुरा निवासी हरपाल पुत्र तिलकराम बताया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पकड़े गए तीन अन्य आरोपित रम्पुरा में रहने वाले किशोर हैं। बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया सोने की चेन और चोरी की सात बाइक बरामद की। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमृत गिल और हरपाल को जेल भेज दिया है। जबकि तीनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने वाहन चोर और चेन स्नेचर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसआइ दिनेश सिंह, बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, कांस्टेबल विशाल रावत, कैलाश परिहार, विजय कुमार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।