Vegetable Price Hike: मौसम बदलते ही बदले सब्जियों के दाम, आया उछाल; बढ़ेगा खर्चा
Vegetable Price Hike हल्द्वानी मंडी में मानसून के चलते सब्जियों की आवक में कमी आई है जिससे टमाटर शिमला मिर्च और गोभी के दाम बढ़ गए हैं। महाराष्ट्र राजस्थान और पहाड़ी क्षेत्रों से आपूर्ति प्रभावित हुई है। आलू और प्याज की आवक में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है।
जासं, हल्द्वानी । मौसम बदलते ही सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मानसून में हल्द्वानी मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है। जबकि बाजार में सब्जियों की डिमांड भी ज्यादा है। ऐसे में मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से सब्जी के रेट बढ़ गए हैं। इसका खास असर टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी आदि सब्जियों पर नजर आ रहा है। थोक में दाम बढ़ने से फुटकर में सब्जियां महंगी हुई हैं।
हल्द्वानी नवीन मंडी में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि मंडियों से सब्जियों की आपूर्ति होती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों से भी सब्जियां की आपूर्ति होती है। बरसात होने से कई जगह से सब्जियां पहुंच नहीं पा रही है। इसके अलावा बरसात में कुछ फसल भी खराब हुई है। इसके कारण सब्जियों की आवक में कमी हुई है।
पिछले माह जुलाई में जहां आलू की आवक 1497 क्विंटल रही। जो गुरुवार को करीब 786 क्विंटल ही रही। ऐसे ही प्याज की आवक 841 क्विंटल से घटकर 473 क्विंटल हो गई है। हालांकि टमाटर की आवक पिछले माह के सापेक्ष थोड़ी बढ़ी है लेकिन बाजार में इसके रेट में बढ़ोत्तरी दिख रही है।
बाजार में टमाटर करीब 60-70 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये के बीच बिक रही है। वहीं सीजनल सब्जी जैसे भिंडी, बंद गोभी, बैंगन आदि का रेट 40-50 रुपये किलो चल रहा है। सब्जियाें का दाम बढ़ने से आम जनता की जेब ढीली हो रही है।
फुटकर व्यापारी शिव कुमार ने बताया कि बरसात से पहाड़ की सब्जियां खराब हो जा रही है। वहीं इनकी बिक्री भी कम हो रही है। इससे भी फुटकर में रेट बढ़ रहे हैं।
फुटकर मंडी के रेट:
- सब्जी - बाजार रेट
- शिमला 80-100
- टमाटर 50-60
- आलू 25-30
- प्याज 20-25
- बैंगन 30-40
- लोकी 20-30
- बंद गोभी 30-40
- भिंडी 30-40
नोट: सब्जियों के दाम रुपये प्रति किलो में है।
बरसात के कारण कुछ प्रतिशत आवक में कमी हुई है। हालांकि अभी जुलाई का पूरा माह बचा है। पहाड़ी क्षेत्रों से भी मंडी में आवक हो रही है। - दिग्विजय सिंह, मंडी सचिव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।