Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के इस युवा ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक की हासिल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 26 Nov 2017 08:56 PM (IST)

    उत्तराखंड के रामनगर निवासी शिवांश जोशी ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंंड का नाम रोशन किया है।

    उत्तराखंड के इस युवा ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक की हासिल

    रामनगर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के बेटे ने एकबार फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रामनगर के छात्र शिवांंश ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के मोहल्ला भवानीगंज स्थित पंचवटी कॉलोनी निवासी सुभाष जोशी के पुत्र शिवांश जोशी(17 वर्ष) ने इस साल 24 अप्रैल को संपन्न हुई एनडीए की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था। रविवार को घोषित परिणाम के बाद शिवांश ने देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। शिवांश जोशी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहली रैंक प्राप्त की है। 

    बेटे की इस उपलब्धि को लेकर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रतिभावान छात्र शिवांश ने इसी साल लिटिल स्कॉलर स्कूल से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसके पिता सुभाष जोशी हल्द्वानी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जबकि उसकी मां तनुजा जोशी ग्राम चिल्किया स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। शिवांश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। वहीं अब जल्द ही शिवांश तीन साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पुणे के खड़कवासला रवाना होगा।

    यह भी पढ़ें:  पहाड़ की बेटी ने किया नाम रोशन, इसरो में बनी वैज्ञानिक

    यह भी पढ़ें: पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया मान, पुणे में एमडी कोर्स के लिए हुआ चयन

    यह भी पढ़ें: कुमाऊं में लाइफ लाइन के लाइफ गार्ड बने वरिष्ठ नागरिक