Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: कुमाऊं में भारी बारिश, गोरी गंगा-रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर; टनकपुर-चंपावत हाईवे दूसरे दिन भी बंद

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 11:32 AM (IST)

    Uttarakhand Weather कुमाऊं में रात से ही हल्की व कहीं भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। चीन सीमा से सड़क संपर्क भंग है। टनकपुर-चंपावत एनएच बुधवार देर शाम कुछ देर के लिए खुला था। रात की बारिश से फिर बंद हो गया। पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा से गोरी गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather: मदकोट में उफान पर मंदाकिनी नदी

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Uttarakhand Weather: कुमाऊं में रात से ही हल्की व कहीं भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। चंपावत जिले में तेज वर्षा की वजह से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद है।

    स्वाला, धौन, बनलेख के पास भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने का कार्य जारी है। टनकपुर-चंपावत एनएच बुधवार देर शाम कुछ देर के लिए खुला था। रात की बारिश से फिर बंद हो गया।

    चीन सीमा को जोड़ने वाले पिथौरागढ़ -तवाघाट हाईवे में धारचूला से लगभग चार किमी दूर दोबाट में भूस्खलन हुआ है। धारचूला से आगे चीन सीमा का संपर्क भंग है।

    नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

    पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा से गोरी गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर कैथी बैंड के वाहन फंस गया है। गोरी नदी खतरे के निशान से 0.70 मीटर और रामगंगा 0.73 मीटर ऊपर बह रही है। नदी किनारे बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी संबंधित विभागों को डीएम ने काली, गोरी, राम गंगा और मंदाकिनी नदियों के जल स्तर पर नजर रखने के दिए निर्देश दिए हैं। ये सभी नदियां ग्लेशियरों से निकलती है। चीन सीमा से सड़क संपर्क भंग है।