Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिन हल्की वर्षा, हिमपात के भी आसार

    By Jagran NewsEdited By: Skand Shukla
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:13 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update बुधवार व गुरुवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। 21 अक्टूबर से मौसम फिर से शुष्क होने लगेगा। मौसम में होने वाले बदलाव से तापमान में मामूली कमी आ सकती है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update: कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिन हल्की वर्षा, हिमपात के भी आसार

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Uttarakhand Weather Update : कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिन कहीं कहीं पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में साढे तीन हजार मीटर व उससे ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं हल्का हिमपात हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम में होने वाले बदलाव से तापमान में मामूली कमी आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश जगहों पर आसमान साफ व मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि दोपहर बाद चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हुई। थल व लोहाघाट में मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, थल में 28 मिमी व लोहाघाट में 16.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। 21 अक्टूबर से मौसम फिर से शुष्क होने लगेगा।

    मुनस्यारी व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि

    पिथौरागढ़ जिले के सीमांत में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। मुनस्यारी व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि के बाद वर्षा हुई। हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी है। नंदा देवी से आदि कैलास, ओम पर्वत तक हिमपात हुआ है।

    धारचूला के उच्च हिमालय में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख से आगे हल्का हिमपात हुई है। मुनस्यारी में ओलावृष्टि के बाद से लगातार बारिश के चलते दिसंबर जैसी ठंड पडऩे लगी है। बाहर से आए पर्यटक भी होटल के कमरों में दुबके हैं। मुनस्यारी, नामिक, होकरा क्षेत्र में ओलावृष्टि के बाद लगातार वर्षा जारी है।

    यह भी पढें

    उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात, पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ी 

    comedy show banner
    comedy show banner