Uttarakhand Weather Update : कुमाऊं में खिली धूप, छह अक्टूबर से फिर बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update कुमाऊं मंडल में एक बार फिर अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने छह अक्टूबर से कई जगहों पर भारी वर्षा होने का अनु ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Uttarakhand Weather Update : कुमाऊं मंडल में एक बार फिर अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने छह अक्टूबर से कई जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है।
विशेषकर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा मुसीबत की वजह बन सकती है। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, कुमाऊं और गढ़वाल के सभी जिलों में छह अक्टूबर से भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
वर्षा के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।
.jpg)
छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। वहीं बीतों दिनों मौसम सामान्य रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। जबकि सुबह शाम मौसम सुहाना हो रहा है।
स्टेशनवार तापमान
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 34 26
मुक्तेश्वर 22 15
नैनीताल 21 17
रामनगर 34 25
अल्मोड़ा 28 20
चंपावत 30 21
बागेश्वर 28 20
पिथौरागढ़ 28 21
रुद्रपुर 38 24
काशीपुर 33 25
34 डिग्री रहा हल्द्वानी का अधिकतम पारा
सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो अधिक था। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। दिन में तेज धूप होने के कारण गर्मी हो रही है, जबकि सुबह शाम मौसम सुहाना हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।