Uttarakhand Weather Update : नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, पांच तक राहत नहीं
Uttarakhand Weather Update बुधवार को नैनीताल बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। चार व पांच को भी राज्य में कहीं कहीं तीव्र बारि ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जागरण संवादाता : Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने नैनीताल और बागेश्वर जिले में आज भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। जिसके चलते इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को नैनीताल, बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। चार व पांच को भी राज्य में कहीं कहीं तीव्र बारिश हो सकती है। सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मंगलवार को दिनभर में 45 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। शहर में 10 अगस्त तक वर्षा के दौर चलते रहेंगे। जिससे तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। वर्षा के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।
येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

स्टेशनवार तापमान
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 27.5 24.2
मुक्तेश्वर 21 15
नैनीताल 20 17
रामनगर 29.1 25
अल्मोड़ा 30 21
चंपावत 26 19
बागेश्वर 28 18.9
पिथौरागढ़ 27 20
सुबह के मौसम का हाल
नैनीताल और रुद्रपुर में बूंदाबांदी हो रही है। नैनीताल पूरा कोहरे से ढक गया है। पिथौरागढ़ में रात को हल्की और मुनस्यारी में भारी बारिश हुई। जिले में 17 मार्ग बंद है। फिलहाल बादल छाए हैं और बारिश की संभावना है। अल्मोड़ा में बारिश जारी है, जिले में दो मार्ग बंद हैं। चम्पावत में रात से ही रिमझिम बारिश जारी है। बागेश्वर में बादल छाए हुए हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बारिश हो रही है। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिले के छह मार्ग बंद हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।