Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: नैनीताल में मूसलाधार बारिश, नाले उफनाए और सड़कों में जलभराव; थमी लोगों की राह

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:27 PM (IST)

    नैनीताल में रविवार को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नाले उफान पर आ गए और सड़कें जलमग्न हो गईं जिससे लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ रही जिससे पर्यटन स्थलों पर रौनक बनी रही। होटल एसोसिएशन ने आगामी सप्ताहांत में और अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई है।

    Hero Image
    सरोवर नगरी में मूसलाधार बारिश में ठहरा जनजीवन। जागरण

    जासं, नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश में जनजीवन ठहर गया। नाले उफान पर आ गए और लोग जहां के तहां जड़वत हो गए। देर शाम तक वर्षा जारी थी।

    मौसम विभाग के जारी अलर्ट के चलते नगर का मौसम सुबह से ही बिगड़ा रहा। सुबह हल्की रिमझिम बारिश के बाद दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। सांय तीन बजते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जिसने लोगों की राह थाम ली। तेज बारिश के दौरान नाले उफना गए और सड़कों में जलभराव से लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, नैनी झील का जलस्तर 83 फीट पार कर गया है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश 15 मिमी हुई है। मौसम विभाग देहरादून के मौसम विज्ञानी डा. रोहित थपलियाल ने बताया कि मंगलवार तक वर्षा जारी रहेगी। कुछ स्थानों में भारी वर्षा का अनुमान है।

    वीकेंड में पहुंचे सैलानियों से रही नगर में रौनक

    सरोवर नगरी में वीकेंड पर सैलानियों के पहुंचने से रौनक रही । रविवार को नगर के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की पूरे दिन आवाजाही रही। दो हजार से अधिक सैलानी नगर भ्रमण पर पहुंचे । नगर का मौसम दिन के समय सुहावना रहा और सैलानियों ने मौसम के साथ स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, वाटरफाल, केव गार्डन व बाटनिकल गार्डन की सैर की।

    इस बीच मालरोड में चहल पहल रही तो नौका विहार करने वाले सैलानियों की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक रही। पंत पार्क और तिब्बती बाजार में काफी संख्या में सैलानी खरीदारी करते नजर आए। लेक ब्रिज टोल टैक्स के अनुसार दो दिनों में आठ सौ से अधिक पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया। जिनमें लगभग दो हजार सैलानी पहुंचे।

    नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि 15 अगस्त के अवकाश के साथ तीन दिवसीय वीकेंड आ रहा है। जिसकी एडवांस बुकिंग होने लगी है। उम्मीद है कि नैनीताल में सैलानियों की आमद अधिक रहेगी। लिहाजा पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था के लिए प्रबंध करने होंगे, ताकि सैलानियों को दिक्कत न हो।