Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: मुक्तेश्वर जितनी ही ठंडी हल्द्वानी में रात, छह डिग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंचा पारा

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 09:09 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार बुधवार को मुक्तेश्वर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    रात में तापमान गिरने से लोगों की छूट रही कंपकंपी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही तराई और भाबर में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। जिले में नैनीताल और मुक्तेश्वर जैसे हिल स्टेशनों में धूप खिलने से दोपहर में राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात में तापमान गिरने से कंपकंपी छूट रही है। ऐसी ही कुछ स्थिति हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों की है। भाबर के इलाकों में न्यूनतम पारा छह डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में जिले के मैदानी भाग में रात पहाड़ जितनी ठंडी ही हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, बुधवार को मुक्तेश्वर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में तापमान की स्थिति भी लगभग इतनी ही रही।

    द‍िन और रात के तापमान में ज्‍यादा है अंतर

    ऐसे में जिले के पर्वतीय इलाकों में दिन और रात के तापमान में 13.5 डिग्री सेल्सियस तक अंतर दर्ज किया गया है। वहीं, हल्द्वानी सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को दिनभर धूप खिली रही और यहां अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में दिन की अपेक्षा रात के तापमान 19.1 डिग्री का अंतर बना हुआ है।

    आने वाले द‍िनों में बढ़ेगी ठंड

    दिन के मुकाबले रात में पारे में हो रही बड़ी गिरावट से ठंड का अहसास हो रहा है। इधर, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में वृद्धि होने की संभावना है।

    नैनीताल में बढ़ती ठंड से राहत के लिए अलाव जलाने की मांग

    शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की मांग तेज होने लगी है। भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी को पत्र देकर शहर के चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए पालिका को निर्देशित करने का आग्रह किया है। उधर, भाजपा नेता अरविंद पडियार सहित अन्य ने जिलाधिकारी को पत्र देकर डीएसए मैदान को पूरी तरह पार्किंग से मुक्त कराने की मांग की है। कहा कि शहर के मेट्रोपोल पार्किंग का विस्तारीकरण हो रहा है। अन्य पार्किंग भी बन रही हैं। डीएसए मैदान से पार्किंग हटाकर पूरे मैदान पर खेल गतिविधियों का संचालन किया जाए। आजाद मंच ने नगर की आंतरिक सड़कों की दशा सुधारने की मांग की है।

    बुधवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि सड़कों पर गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन भी दुर्घटना के शिकार हुए है। मंच ने पंत पार्क से लेकर भोटिया मार्केट तक दोपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, नगर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण करने, शहर में खराब पड़े आरओ सिस्टम की मरम्मत करने तथा ठंड को देखते हुए हर चौराहे पर अलाव जलाने की मांग की है। इस दौरान मंच के संस्थापक मोहम्मद खुर्शीद हुसैन सहित अन्य शामिल रहे।