Uttarakhand Weather: नैनीताल में झूमकर बरसा मानसून, शनिवार को भी होगी भारी बारिश!
Uttarakhand Weather नैनीताल में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बारिश के कारण पर्यटक होटलों में दुबकने को मजबूर हैं और नैनी झील का जलस्तर बढ़ गया है। मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है जिससे नैनीताल जिले में अधिक बारिश की संभावना है।

जागरण संवादाता, नैनीताल। सरोवर नगरी में मानसून झूमकर बरसा है। बारिश से सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान बताया है।
शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बारिश शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही। हल्की तो कभी बारिश का क्रम पूरे दिन जारी रहा। तेज बारिश के दौरान नाले उफान पर आ गए। बारिश के चलते रोजमर्रा के कार्य प्रभावित रहे। पर्यटन कारोबार प्रभावित रहा। नगर में बहुत संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं।
आउटडोर फोटोग्राफी और नौकायन ठप रहा। विभिन्न शहरों से पहुंचे सैलानियों को होटलों के कमरे में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बीच नैनी झील का जलस्तर 79.6 फीट पहुंच गया है।
प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज होने से झील के जलस्तर अधिक वृद्धि हो रही। सिंचाई विभाग के झील नियंत्रण कक्ष के मुताबिक 24 घंटे में 25 मिमी पानी बरसा है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। नैनीताल जिले में अधिक बारिश होने की संभावना है। मानसून की अच्छी बारिश के चलते वर्षा सामान्य से अधिक हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।