Uttarakhand Weather: नैनीताल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, नाले उफनाए; पर्यटकों की फजीहत
Uttarakhand Weather नैनीताल में बुधवार शाम को भारी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नालियाँ उफान पर आ गईं और झील में कूड़ा जमा हो गया। बिजली और इंटरनेट सेवाएं ठप रहीं जिससे पर्यटकों को परेशानी हुई। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश से नैनी झील के जलस्तर में सुधार हुआ है।
जागरण संवादाता, नैनीताल। Uttarakhand Weather: सरोवर नगरी में बुधवार शाम तेज हवाओं के साथ भीषण पानी बरसा। ओलावृष्टि भी हुई और नाले उफना गए। नैनी झील में कूड़े के ढेर समा गए। तेज हवाओं के बीच बारिश व ओलावृष्टि से करीब दो घंटे तक जनजीवन ठहर गया और पर्यटकों को सिर छिपाने के लिए भागना पड़ा।
इस दौरान बीएसएनएल की इंटरनेट व मोबाइल सेवा तथा बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश व ओलावृष्टि से झील के जलस्तर में भी सुधार आया है।
बुधवार सुबह बूंदाबांदी हुई थी तो दिन चढ़ने के साथ मौसम खुल गया, हालाकि बादल रोजाना की तरह छाए हुए थे। शाम करीब चार बजे तेज बारिश शुरू हो गई। वर्षा का वेग इतना तीव्र था कि लोग जहां के तहां ठिठकने को मजबूर हो गए। वर्षा का क्रम लगभग दो घंटे जारी रहा।
इस बीच थोड़ी देर के लिए वर्षा थम गई, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर बिजली की गर्जना के साथ शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओले बरसने भी शुरू हो गए। बारिश का क्रम लगभग छह बजे तक जारी रहा। नगर के नाले उफना गए । जिस कारण कूड़े के ढेर झील में समा गए, जो झील किनारे तैरता नजर आया।
इस बीच झील में नौकायन ठप रहा और कई मार्गों में जलभराव होने से लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत हुई। नगर की बत्ती भी गुल हो गई, जो करीब डेढ घंटे बाद आई। बारिश में लोगों की खूब फजीहत हुई। अंधेरे की वजह से वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलानी पड़ी, मालरोड समेत कई मार्गों में लंबा जाम लग गया। मौसम विभाग देहरादून ने तेज बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ था, जो सटीक साबित हुआ।
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। वर्षा 25 मिमी रिकार्ड की गई। जिसके चलते नैनी झील के जलस्तर में सुधार आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।