Uttarakhand TET Exam: अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर, एडमिट कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 27 सितंबर को होने वाली टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी 13 सितंबर से विभागीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 29 शहरों के 94 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने पर अभ्यर्थी 25 व 26 सितंबर को नोडल परीक्षा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।

जासं, रामनगर। उत्तराखंड में 27 सितंबर को होने वाली टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) की तैयारी आरंभ हो गई है। अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के लिए शनिवार से विभागीय वेबसाइट से आनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक बनने के लिए क्रमश: टीईटी प्रथम व टीईटी द्वितीय की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर यह परीक्षा आयोजित कराता है। परीक्षा के लिए परिषद की ओर से अभ्यर्थियों से दस जुलाई से पांच अगस्त के बीच आनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी
आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। अब परिषद की ओर से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों को आनलाइन अपलोड किया गया है। प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट के विभागीय परीक्षा आइकन पर अपलोड किए गए हैं।
13 सितंबर से अभ्यर्थी अपना पंजीकरण एवं पासवर्ड या नाम व जन्मतिथि अंकित कर www.ubse.uk.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परिषद के शोध अधिकारी कृपा शंकर पांडेय ने बताया कि परीक्षा 29 शहरों के 94 केंद्रों में होगी। टीईटी प्रथम में 14596 व द्वितीय में 24517 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में 25 व 26 सितंबर को कार्यालय समय में परीक्षा के लिए चयनित पहले परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी को फोटो पहचान की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। परीक्षा 27 सितंबर को सुबह दस बजे से साढ़े 12 बजे तक व दूसरी परीक्षा अपराहन दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।