Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 23 से, ढाई लाख तक होगा नकद पुरस्कार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 10:15 PM (IST)

    Open Badminton Tournament Haldwani आयोजन मंडल में शामिल तन्मय रावत ने बताया कि अंडर 9 11 13 15 17 19 व ओपन बालक-बालिका वर्ग के मैच कराए जाएंगे। स्पोट्र्स ब्रांड डी-कैथलान की तरफ से मेडल ट्राफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

    Hero Image
    Open Badminton Tournament Haldwani : 23 से 26 अगस्त तक होंगे मैच, ढाई लाख नकद पुरस्कार

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : 23 से 26 अगस्त तक हल्द्वानी स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसमें 13 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। टूर्नामेंट का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्य करेंगी। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए ढाई लाख इनामी राशि तय की गई है। टूर्नामेंट उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन से संबंद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालक-बालिका वर्ग के मैच कराए जाएंगे

    रविवार को काठगोदाम स्थित होटल में प्रेसवार्ता के दौरान आयोजन मंडल में शामिल तन्मय रावत ने बताया कि अंडर 9, 11, 13, 15, 17, 19 व ओपन बालक-बालिका वर्ग के मैच कराए जाएंगे। स्पोट्र्स ब्रांड डी-कैथलान की तरफ से मेडल, ट्राफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। बैडमिंटन को बढ़ावा देने और युवा वर्ग को खेल से जोडऩे के लिए यह आयोजन करवाया जा रहा है।

    हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का भी प्रयास

    बैडमिंटन एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रितेश बिष्ट ने कहा कि इससे पूर्व सवा लाख प्राइज मनी वाला जिला स्तरीय आयोजन किया जा चुका है। भविष्य में हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का प्रयास भी होगा। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, एसोसिएशन सचिव नरेंद्र भूटियानी, पुष्कर कोश्यारी, नरेश जोशी, मुकुल शर्मा, प्रमोद पलडिय़ा, रोहित, अनुभव, अक्षय जोशी मौजूद रहे।

    9 व 10 को क्रिकेट ट्रायल

    जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के निर्देश पर विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए 9 और 10 अगस्त ट्रायल होंगे। पपनै के अनुसार नैनीताल जिले से 150 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिन्हें सुबह आठ बजे तक कमलुवागांजा स्थित जीनएनजी क्रिकेट एरिना में पहुंचना होगा। जिन खिलाडिय़ों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया। वह 9 अगस्त को मौके पर रजिस्ट्रेशन करा ट्रायल में शामिल हो सकते हैं।