Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दायरे में उत्तराखंड के इस जिले के 37 हजार राशन कार्ड धारक, मोटी आय वालों के काटे जाएंगे नाम

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 05:30 AM (IST)

    जिले में कुल 2.46 लाख राशन कार्डों में से 37,080 कार्ड जांच के दायरे में हैं। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने यह सूची खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को दी है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक इन कार्डों का सत्यापन कर रहे हैं, और अपात्र पाए जाने वालों के नाम काटे जाएंगे।    

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। जिले में कुल 2.46 लाख में से 37,080 राशन कार्ड जांच के दायरे में हैं। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से इन राशन कार्डों की सूची खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को दी गई है। इसके बाद अब क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक की तरफ से इनका सत्यापन करवाया जा रहा है, जिसमें अपात्र पाए जाने वाले लोगों के नाम काटे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल जिले में 1.15 लाख सफेद राशन कार्ड, 1.13 लाख पीले कार्ड और 17 हजार से ज्यादा गुलाबी कार्ड हैं। इनमें से 37 हजार से ज्यादा राशन कार्डों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सत्यापन के दायरे में आयकर देने वाले, परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से जीएसटी पंजीकरण करवाने वाले, चौपहिया वाहन वाले, दूसरे प्रदेशों में स्थानांतरित होने वाले लोग और डुप्लीकेट कार्ड शामिल हैं।

    यह सत्यापन राशन डीलर्स, ग्राम प्रधान की मदद से करवाया जा रहा है। बता दें कि अगस्त में भी जिले में 997 राशन कार्ड निरस्त किए गए थे। ई-केवाईसी नहीं कराए जाने पर इन राशन कार्ड के नाम साफ्टवेयर से ही डिलीट कर दिए गए थे।

    भारत सरकार की ओर से मिली सूची के आधार पर सत्यापन कराया जा रहा है। जांच के बाद अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। - मनोज बर्मन, जिला पूर्ति अधिकारी