Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: नैनीताल के चार ब्लाकों में मतदान कल, 291667 मतदाता डालेंगे वोट

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    नैनीताल जिले के हल्द्वानी रामनगर कोटाबाग और भीमताल ब्लॉक में कल पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 291667 मतदाता मतदान करेंगे। प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतदाताओं को पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे। कुल 522 मतदान बूथ बनाए गए हैं।

    Hero Image
    हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग एवं भीमताल ब्लाक में कल होगा मतदान। जागरण

    जासं, भीमताल। नैनीताल जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 291667 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें महिला 141805 एवं पुरुष 149818 शामिल हैं। इसके लिए चारों ब्लाक हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग एवं भीमताल ब्लाक में 522 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से 172 अतिसंवेदनशील स्थल तो 237 संवेदनशील स्थल चिन्हिंत किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। मतदान बूथों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

    इन चारों विकास खंडों के मतदान कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइजेशन के पश्चात चारों ब्लाक भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर के कुल 522 मतदेय स्थलों के लिए कुल 576 मतदान दलों को भेजा गया है। जिसमें कुल 2880 कार्मिक शामिल हैं। इसके साथ ही 54 मतदान पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

    इससे करें मतदान 

    मतदाताओं को केंद्र पर अपनी पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से विभिन्न दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं, जिनमें आधार कार्ड के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग से जारी किये गए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र, ईपीआइसी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य अथवा केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, सक्षम अधिकारी से जारी अनु0 जाति, अनु0जन जाति प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, पेंशन अदायगी दस्तावेज, भूतपूर्वक सैनिक, विधवा आश्रित प्रमाण पत्र, रेलवे बस पास, शारीरिक रूप से अपंगता/दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, पानी व बिजली का बिल, दुकान पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन (ब्ल्यू बुक), अन्नपूर्णा योजना कार्ड, परिवहन प्राधिकारियों से जारी संवाहक लाइसेंस, परिवार रजिस्टर के यथा सत्यापित उद्धरण, निवास का प्रमाण-पत्र, राज्य पुलिस से बस्तियों में जारी पहचान पत्र तथा विधानसभा निर्वाचन की भांति लेखपाल या संबंधित ग्राम में तैनात अध्यापक को निर्वाचक की पहचान के लिए आयोग से उक्त दस्तावेज को अधिकृत किया गया है।

    291667 मतदाता चुनेंगे अपना नेता

    • चारों ब्लाकों में कुल संवेदनशील स्थल = 237
    • कुल अतिसंवेदनशील स्थल = 172

    ब्लाक मतदान पार्टियों की संख्या

    • भीमताल 90
    • हल्द्वानी 197
    • कोटाबाग 102
    • रामनगर 133
    • कुल 834

    कुल मतदान बूथों की संख्या : 522