संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । बेतालघाट ब्लाक के गांवों में निर्वाचन प्रक्रिया व परिणाम घोषित होने के बावजूद अब तक तमाम गांवों की सरकार अस्तित्व में ही नहीं आ सकी है। एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक 52 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ से वंचित हैं। 75 ग्राम पंचायतों वाले बेतालघाट ब्लाक में अब तक महज 23 ग्राम प्रधान ही शपथ ग्रहण कर सके हैं।
पंचायतों के आधे-अधूरे गठन से गांवों में लंबे समय से विकास कार्य तक ठप पड़े हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद गांव की सरकार के अस्तित्व में आने की उम्मीद जगी, लेकिनह अब तक कई ग्राम पंचायतों में प्रधानों को कुर्सी नसीब नहीं हो सकी है।
गांवों में विकास कार्य पड़े हैं ठप
75 ग्राम पंचायतों वाले बेतालघाट ब्लाक में अब तक महज 23 ग्राम प्रधान शपथ लेकर पंचायत की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन छड़ा खैरना, ओडाबास्कोट, कटिमी गजार, कफूल्टा, खलाड, खैरनी, गरजोली, घिरौली, घंघरेठी, चंद्रकोट, चोर्सा, जाख, जिनोली, नौघर, पाडली, पांगकटारा, तल्लीपाली, मल्ली सेठी, तौराड, थुआ ब्लाक, दाडिमा, धारी, नौघर, पाडली समेत 52 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ न ले पाने से मायूस हैं।
गांवों में लंबे समय से मुखिया की कुर्सी खाली होने व अब तक अधिकार न मिलने से विकास कार्यों के साथ ही स्थानीय लोगों के महत्वपूर्ण कार्य लटके पड़े हैं। गांवों के लोगों ने भी मामले में गहरी नाराजगी जताई है। बीडीओ बेतालघाट पंकज जोशी के अनुसार पंचायतों में वार्ड सदस्यों की स्थिति साफ न होने से दिक्कत आई है। चुनाव आयोग से निर्देश मिलने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।