Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: मतदान केंद्रों पर धारा 163 लागू, मोबाइल प्रतिबंधित

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    हल्द्वानी में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मतदान परिसरों के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू रहेगी और मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित होगा। सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों पर नजर रखी जा रही है। आईजी कुमाऊं रेंज रिधिम अग्रवाल ने निष्पक्ष मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    चुनाव के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। प्रथम चरण के मतदान के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मतदान के दिन सभी मतदान परिसरों के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 बीएनएसएस लागू रहेगी।

    केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी ने बताया कि सभी सुरक्षा कर्मी निर्वाचन पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं। मतदान स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। मतदाताओं को लुभाने वाले किसी प्रकार के कृत्य होने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के पोस्टर, बैनर, लाउड स्पीकर नहीं लगेंगे। मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन वर्जित रहेगा। साथ ही मतदान स्थल पर बस्ता, बूथ लगाने के लिए पीठासीन की अनुमति आवश्यक है। सुरक्षा कर्मी पोलिंग एजेंट के साथ किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। सभी सुरक्षा कर्मी निर्वाचन ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगे। अनुशासन का पालन करते हुए सूझबूझ व शालीनता के साथ ड्यूटी करेंगे।

    ड्यूटी के दौरान कोई सुरक्षा कर्मी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा। निर्वाचन ड्यूटी में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं कर सकेंगे। मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना किसी को भी प्रवेश न दिया जाएगा।

    मतदान प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर तत्काल सूचना जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व संबंधित क्षेत्र के पुलिस-प्रशासन के प्राधिकारियों को दी जाएगी। इस मौके पर एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी आदि मौजूद रहे।

    मतदान के लिए 1865 पुलिस कर्मी व आइआरबी जवान तैनात

    • राजपत्रित अधिकारी छह
    • इंस्पेक्टर 11
    • दारोगा व एएसआइ 145
    • हेड कांस्टेबल 167
    • कांस्टेबल 606
    • होमगार्ड 300
    • पीआरडी/वन कर्मी 630
    • एक कंपनी एक प्लाटून आईआरबी

    प्रथम चरण का मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए हैं। समस्त जोनल व सेक्टर प्रभारी रात्रि में पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग करेंगे। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आमजन लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। - रिधिम अग्रवाल, आइजी, कुमाऊं रेंज।