Uttarakhand Panchayat Chunav: अब कमल और राजवीर लड़ सकेंगे चुनाव, अतिक्रमण के कारण खारिज किया हुआ था नामांकन
नैनीताल उच्च न्यायालय ने चंपावत जिले के भंडारबोरा सीट से जिला पंचायत प्रत्याशी कमल रावत को चुनाव चिन्ह आवंटित करने का निर्देश दिया है जिन्हें पहले जानकारी छिपाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गदरपुर के राजवीर सैनी को भी क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है जिनका नामांकन अतिक्रमण के कारण खारिज किया गया था।

जासं, नैनीताल। हाई कोर्ट ने चंपावत जिले में भंडारबोरा सीट से जिला पंचायत प्रत्याशी कमल रावत को चुनाव चिन्ह आवंटन के निर्देश दिए हैं। कमल का नामांकन पत्र जानकारी छिपाने पर निरस्त किया गया है। कमल ने आरओ के निर्णय को एकलपीठ में चुनौती दी तो उसे खारिज कर दिया, जिसे अपील दायर कर चुनौती दी गई।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान कर दी। कोर्ट ने पिथौरागढ़ में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार की अपील को खारिज कर दिया। इसके अलावा गदरपुर के गिरधरनगर से राजवीर सैनी को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में लड़ने की अनुमति दे दी। राजवीर का अतिक्रमण की वजह से नामांकन खारिज किया गया था।
टिहरी गढ़वाल की भीमतेल ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी गीता देवी का भी नामांकन निरस्त करने को चुनौती देती याचिका खारिज कर दी। गीता का शौचालय नहीं होने के आधार पर नामांकन अस्वीकार किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।