Uttarakhand Panchayat Chunav: भाजपा ने पद से किया मुक्त, फिर भी लहरा रहे पार्टी का झंडा
Uttarakhand Panchayat Chunav नैनीताल जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। रामणी आनसिंह पनियाली सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के परिजनों के बीच मुकाबला है। पार्टी ने कुछ पदाधिकारियों को पद से मुक्त कर दिया है लेकिन निष्कासन से बच रही है। विधायक बंशीधर भगत समर्थित प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । पंचायत चुनाव को लेकर घमासान थम नहीं रहा है। सबसे अधिक मशक्कत सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर ही चुनाव लड़ने वालों के बीच है। समर्थित प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लड़ने वालों को पार्टी सीधे तौर पर बागी नहीं मानती है लेकिन उनके समर्थन में प्रचार भी नहीं कर रही है।
हाालंकि पार्टी ने जिले के चार ऐसे पदाधिकारियों को पद से मुक्त तो कर दिया है लेकिन निष्कासन जैसी कार्रवाई से बच भी रही है। इससे जहां अधिकृत प्रत्याशी घुटन महसूस कर रहे हैं तो पार्टी की निगाहें मुखिया के पद पर टिकीं हुई हैं। नैनीताल जिले की 27 सीटें में सबसे हाट सीट हल्द्वानी से सटी रामणी आनसिंह पनियाली में सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है।
इसके दो कारण हैं, पहला तो जिला पंचायत के इस क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।उनके पति नगर निगम में पार्षद रह चुके हैं। दूसरा, जिला मंत्री प्रमोद बोरा और जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया के अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ाने से है।
एक-दूसरे पर ऐसे आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, इससे पार्टी के वरिष्ठ नेता ही असहजस महसूस कर रहे है। जबकि इस क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट का भी निवास है। साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक बंशीधर भगत का विधानसभा क्षेत्र भी है। इसी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी रहते हैं।
पार्टी ने सियासी घमासान के बीच इन दोनों को पद मुक्त तो कर दिया है लेकिन आपसी द्वंद्व कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही हाल भीमताल विधानसभा के सिमलखौ व जंगलिया गांव की सीट पर था, जहां चुनाव लड़ने वाले दो पदाधिकारियों पर पार्टी की कार्रवाई हुई है। जबकि अमृतपुर जिला पंचायत सीट पर भी इसी तरह की स्थिति है। इस पर संगठन की नजर अभी नहीं पड़ी है।
भगत समर्थित प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार में कूदेंगे
जासं, हल्द्वानी। पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए विधायक भी कूदेंगे। शनिवार को कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने अपने क्षेत्र के 12 जिला पंचायत सदस्यों को जिताने के लिए गुरु मंत्र दिया।उन्होंने प्रचार को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जनसभाओं को लेकर भी रणनीति बनाई। मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा ने बताया कि भगत रामड़ी आनसिंह पनियाली सीट से पार्टी प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसमें पहली जनसभा 20 जुलाई से ईसाई नगर, लामाचौड़, नाथूपुर पाडली, जयपुर पाडली, गुजरौडा में आयोजित की जाएगी। इसके बाद अन्य क्षेत्रों में जाएंगे। चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में चुनाव संयोजक परमवीर पम्मा, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, अक्षय सुयाल, प्रकाश पटवाल, प्रमोद तोलिया, कमल पांडे, शेखर आर्या, सुरेश गौड़, कैप्टन शोभन सिंह भड़ आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।