Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: हल्द्वानी में रानीबाग पुल के पास गिरा मलबा, कुमाऊं का यातायात ठप

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:44 AM (IST)

    उत्तराखंड के हल्द्वानी में रानीबाग पुल के पास मलबा गिरने से कुमाऊं का यातायात बाधित हो गया। सुबह 730 बजे हुई इस घटना के बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई और उन्हें ज्योलिकोट मार्ग से डायवर्ट किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के कारण मलबा खिसकने का खतरा बना रहता है। यात्रियों ने प्रशासन से मलबा हटाकर मार्ग सुचारू करने की मांग की है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: हल्द्वानी में रानीबाग पुल के पास गिरा मलबा, कुमाऊं का यातायात ठप

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। हल्द्वानी-भीमताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीबाग पुल के पास शुक्रवार सुबह अचानक भारी मलबा आ जाने से कुमाऊं का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सुबह करीब 7:30 बजे हुई इस घटना में कई वाहन मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग अवरुद्ध होने के बाद प्रशासन ने वाहनों को ज्योलिकोट मार्ग से डायवर्ट कर भेजना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रानीबाग तक पहुंचने के बाद लौटकर भीमताल से होकर ज्योलिकोट की तरफ भेजे जा रहे हैं। इससे यात्रियों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है और यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीबाग पुल के आसपास बरसात के चलते लगातार मलबा खिसकने का खतरा बना रहता है। बावजूद इसके, फिलहाल मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू नहीं हो सका है। 

    यह मार्ग कुमाऊं के लिए बेहद अहम संपर्क मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहन आवाजाही करते हैं। यात्रियों और वाहन चालकों ने प्रशासन से जल्द मलबा हटाकर मार्ग सुचारू करने की मांग की है।