Uttarakhand News: भ्रष्टाचारी व लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं, नैनीताल में धामी बोले- कार्रवाई जरूर होगी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने या लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वे कितने भी प्रभावशाली हों। पिछले तीन सालों में लापरवाह रवैये के कारण कई उच्च-सेवा अधिकारियों को दंडित किया गया है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कर्तव्यों के प्रति लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। कहा कि राज्य में जिम्मेदार पदों पर बैठा कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त मिला या दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरती तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
फिर चाहे वह कितनी भी पहुंच वाला हो, या कितने ही ऊंचे ओहदे पर बैठा हो। पिछले तीन साल में लापरवाह और गैरजिम्मेदारा रवैये के चलते आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, पीसीएस सहित उच्च सेवा वाले 200 अधिकारी-कर्मचारियों को सलाखों के पीछे भेजा गया।
शुक्रवार को नैनीताल के फ्लैट्स मैदान पर स्व. एनके आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पुरस्कार वितरण समारोह से पहले संबोधन में मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर तीखे प्रहार किए। कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के प्रति कोई नरमी नहीं।
सरकार ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए नकल विरोधी कानून बनाया है। प्रदेश में 23 हजार से अधिक पारदर्शी नियुक्तियां हो चुकी हैं। योग्यता व मेहनत के आधार पर सरकारी सेवाओं में चयन हो रहा है और यह सिलसिला जारी रहेगा।
राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कारगर कदम उठा रही है और उभरते खिलाड़ियों के लिए योजनाएं चलाई गई हैं। देवभूमि अब खेलभूमि के रूप में सशक्त रूप से उभर रहा है।
नैनीताल में ऑटोमेटेड पार्किंग बनेगी
सीएम ने कहा कि नैनीताल में सीवर लाइन और एसटीपी का कार्य प्रगति पर है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए आटोमेटिक पार्किंग की मंजूरी दी गई है। जल्द ही अशोक पार्किंग का विस्तार और मेट्रोपोल पार्किंग का निर्माण भी शुरू होगा।
मेट्रोपोल के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि मां नयना देवी मंदिर के सुंदरीकरण को 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर इस कार्य को आगे भी बढ़ाया जाएगा।
सीएम ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत किए जा रहे शहर सुंदरीकरण एवं चौराहों के चौड़ीकरण कार्यों को देखा। मिशन के अंतर्गत भोटिया बाजार के दुकानदारों के लिए बनी 16 दुकानों की चाबियां उन्हें सौंपी।
नैनीताल का डीएसए मैदान बनेगा माडल स्पोर्ट्स सेंटर
मुख्यमंत्री ने जिला खेल संघ (डीएसए) मैदान को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण के लिए माडल स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने बास्केटबाल कोर्ट का लोकार्पण कर खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी लतिका भंडारी, भूमिका जंतवाल, नितेश बिष्ट, निर्मल बिष्ट, अंश बिष्ट, कनिष्क जोशी, सूर्या पटेल, भाग्रवी रावत, श्रद्धा जोशी, कोमल, नव्या पांडे, वैभव सिंह पडियार, एसडीएम नवाजिश खलिक को सम्मानित किया। एनके आर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता शीला माउंट को ट्राफी और एक लाख की धनराशि प्रदान की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।