संसू, जागरण। गरमपानी । Uttarakhand Forest Fire: खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे से सटी पहाड़ी पर आग धधकने से मिट्टी व पत्थर सड़क पर आ गिरे। धूल का गुबार उठने से अफरा फरी की स्थिति बन गई।
गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में कोई यात्री वाहन नहीं आया, हालांकि काफि देर तक पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। इससे दहशत में आए वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक लिया। गुरुवार को मल्ला पातली क्षेत्र में स्टेट हाईवे से सटी पहाड़ी पर एकाएक आग धधक उठी।
यह भी पढ़ें- सावधान: महंगा पड़ेगा Ghibli Image से फोटो बनाना, साइबर क्राइम में यूज हो सकता है फेशियल डाटा
पहाड़ी से गिरने लगे पत्थर
देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। दोपहर में एकाएक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का क्रम शुरू हुआ। कुछ ही देर में पत्थरों के साथ मलबा भी गिरने लगा। सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए।
![]()
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर मल्ला पातली क्षेत्र में पहाड़ी पर आग लगने से हाईवे पर गिरा मलबा व जाम लगने से लगी वाहनों की कतार। जागरण
इस बीच पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से उठे धूल के गुबार से अफरातफरी की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि पत्थरों की चपेट में कोई वाहन चालक व यात्री नहीं आया। इधर वाहनों की आवाजाही ठप होने से स्टेट हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खतरे के बीच वाहनों की आवाजाही दोबारा हुई शुरू
कई यात्री वाहनों से उतरकर सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे। पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हुई। हालांकि पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर व मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।