Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी में अपात्र ने डाला वोट, वीडियो भी बनाकर वायरल किया, मुकदमा दर्ज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 10:50 PM (IST)

    शहर के एक पोलिंग बूथ पर अपात्र के वोट डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक निर्वाचन अधिका ...और पढ़ें

    Hero Image
    हल्द्वानी में अपात्र ने डाला वोट, वीडियो भी बनाकर वायरल किया, मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर के एक पोलिंग बूथ पर अपात्र के वोट डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को कोतवाली में दी तहरीर में सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि 24 फरवरी से इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति किसी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालते हुए दिख रहा है। बूथ की वोटर लिस्ट में उस व्यक्ति का नाम नहीं है। वोट के दौरान उसने ईवीएम के साथ वोट डालने का वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल भी कर दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा के सीडीओ व पूर्व बीडीओ को अवमानना नोटिस

    नैनीताल : हाई कोर्ट ने द्वाराहाट विकासखंड के मनरेगा कर्मी नारायण रावत की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए अल्मोड़ा के सीडीओ नवनीत पांडेय व पूर्व खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन और वर्तमान खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में तलब किया है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता नारायण रावत ने अवमानना याचिका में कहा है कि उन्हें एक झूठी शिकायत के आधार पर नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 25 अगस्त को उनकी नियुक्ति के आदेश दिए थे लेकिन सात माह बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर सीडीओ और बीडीओ के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गयी।