Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand DElEd Exam 2022: डीएलएड प्रवेश परीक्षा के ल‍िए सेंटर पर पहुंचने लगे अभ्‍यर्थी, 10 से 12.30 बजे तक होगी परीक्षा

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 09:47 AM (IST)

    Uttarakhand DElEd Exam उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2020-21 की डीएलएड प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा में 33342 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। हालांकि इस बार करीब आठ हजार अभ्यर्थी पिछले साल की तुलना में कम पंजीकृत हुए हैं।

    Hero Image
    राज्य की 13 जिलों की कुल साढ़े छह सौ सीटों के लिए यह परीक्षा हो रही है।

    जागरण संवाददाता, रामनगर: Uttarakhand DElEd Exam 2022: उत्तराखंड में बुधवार यानी आज 29 शहरों के 151 केंद्रों पर द्विवर्षीय डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा प्रात: दस बजे से साढ़े 12 बजे तक एक ही पाली में होगी। राज्य की 13 जिलों की कुल साढ़े छह सौ सीटों के लिए यह परीक्षा हो रही है। सेंटर पर अभ्‍यर्थी पहुंचने लगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक शिक्षक के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2020-21 की डीएलएड प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा में 33342 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। हालांकि इस बार करीब आठ हजार अभ्यर्थी पिछले साल की तुलना में कम पंजीकृत हुए हैं। परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक डीएलएड परीक्षा के लिए हरिद्वार में 17, देहरादून में 28, उत्तरकाशी में 11, टिहरी गढ़वाल में चार, पौड़ी गढ़वाल में नौ, रूद्रप्रयाग में 13, पिथौरागढ़ व चंपावत में दस-दस, अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में छह, नैनीताल में 21, उधमसिंहनगर में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के जिलों के नोडल केंद्र के प्रभारियों व नोडल केंद्र के प्रधानाचार्यों को पूर्व में ही परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षा में बैठने को अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र पूर्व में ही विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए थे। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक पहुंचे परिषद कार्यालय

    रामनगर: माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने रामनगर में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट बनाने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गोपनीयता के साथ रिजल्ट बनाने के निर्देश दिए। आठ से दस जून के बीच रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।

    उत्तराखंड में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 19 अपै्रल को खत्म हो चुकी है। 25 अपै्रल से नौ मई तक मूल्यांकन का कार्य किया गया था। इन दिनों उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अधिकारी रिजल्ट बनाने की तैयारी में जुटे हैं। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंअर नैनीताल विभागीय काम से आए थे। देहरादून जाने से पूर्व कुंअर रामनगर परिषद कार्यालय में पहुंच गए।

    उन्होंने परिषद की सचिव नीता तिवारी से रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इसके बाद कुंवर ने अपर सचिव बृजमोहन रावत, अपर सचिव एनसी पाठक के साथ समीक्षा बैठक की। परिषद के अधिकारियों ने रिजल्ट के लिए चल रही अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कुंअर ने बताया कि रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आएगा।