Uttarakhand Crime: प्यार का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इधर ससुर ने बहू पर डाली गंदी नजर
पहले मामले में इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक से दोस्ती फिर प्यार करना युवती को महंगा पड़ा। उसे होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं दूसरे मामले में एक महिला का कहना है कि वह पांच जुलाई को वह अपने घर सोनकर फार्म बरेली रोड में थी। इसी दौरान उसका ससुर अपने एक साथी के संग घर में घुस गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक से दोस्ती, फिर प्यार करना युवती को महंगा पड़ा। आरोपित ने उसे हल्द्वानी के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इधर, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही ससुर और एक अन्य व्यक्ति पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
गुरुवार को मुखानी थाने पहुंची एक युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी बात उत्तरप्रदेश निवासी अंकित नाम के युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोप है कि युवक कुछ दिन पहले उससे मिलने के लिए हल्द्वानी आया।
यहां एक होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई व फोटो खींच लिए। जिसके बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं कोतवाली क्षेत्र की एक महिला का कहना है कि वह पांच जुलाई को वह अपने घर सोनकर फार्म, बरेली रोड में थी। इसी दौरान उसका ससुर अपने एक साथी के संग घर में घुस गया। उसने ससुर को घर से बाहर जाने को कहा, लेकिन दोनों घर के अंदर बैठ गए। महिला ने घर से बाहर दौड़ लगाई और गली में पहुंच गई।
आरोप है कि ससुर और उसका साथी पीछा करने लगे। इसी बीच ससुर ने धक्का देकर खेत में गिराया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वह किसी तरह से बचकर निकली और पुलिस के पास पहुंची।
कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि महिला के ससुर व दूसरे व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।