Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:09 PM (IST)
Uttarakhand Crime News रामनगर में एक कारोबारी और स्कूल संचालक पंकज बंसल काशीपुर के लिए निकले और रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। हाईवे के किनारे उनकी स्क ...और पढ़ें
जासं, रामनगर । Uttarakhand Crime News : स्कूटी से काशीपुर के लिए निकले कारोबारी व स्कूल संचालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। घर से करीब आठ-दस किलोमीटर दूर हाईवे किनारे उनकी स्कूटी, हेलमेट व मोबाइल मिला है। स्कूल संचालक की पत्नी को पति के मोबाइल से 75 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भी भेजा गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। नगर के मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी पंकज बंसल अपना स्कूल चलाते हैं। वह गोल्ड ट्रेडिंग भी करते हैं।
यह भी पढ़ें-Dehradun के सहस्त्रधारा में नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर मारपीट, चले पत्थर, बेल्ट और लात घूंसे; वायरल Video
स्वजन के मुताबिक पंकज सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे घर से कुछ पैसे लेकर स्कूटी से काशीपुर के लिए निकले थे। उन्होंने एक घंटे में काशीपुर से लौटने की बात कही थी। 12 बजे पत्नी रीना बंसल ने पति पंकज को फोन किया तो घंटी जाने के बाद भी काल रिसीव नहीं हुई।
![]()
एक होटल के सामने खड़ी थी पति की स्कूटी
लगातार काल रिसीव नहीं हुई तो चिंतित रीना ने अपने भाई व चचेरे भाई के साथ पति को ढूंढने निकल गई। हल्दुआ के पास पहुंचने पर पति की स्कूटी एक होटल के सामने खड़ी थी। समीप ही हेलमेट पड़ा था। लेकिन पंकज नहीं मिले। इसी बीच जब रीना ने अपना मोबाइल चेक किया तो उसमें पति के ही नंबर से टेक्सट मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि 75 लाख रुपये दे जा, अपना आदमी ले जा।
यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट
रीना बसंल ने रात में कोतवाली पहुंचकर काशीपुर के तीन लोगों पर शक जाहिर करते हुए उनके विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तीनों नामजद लोगों के विरुद्ध फिरौती के लिए अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
नामजद तीनों लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। करीब नौ दस लाख रुपये स्कूल संचालक द्वारा अपने साथ ले जाने की बात कही जा रही है। जिन पर आरोप लगाए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। - अरुण सैनी, कोतवाल रामनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।