कब आएगा Uttarakhand Board Result? आ गई डेट, काउंटडाउन शुरू
Uttarakhand Board Result 2025 उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल बस कुछ दिन बाद घोषित होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती रामनगर में रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार परीक्षा में 223387 छात्र पंजीकृत थे। छात्र अपना परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। साथ ही 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित होगा।

कुल 1245 परीक्षा केंद्र थे बनाए
21 मार्च से चार अप्रैल तक हुआ मूल्यांकन कार्य
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि शनिवार को कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की बैठक हुई। समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 2025 का परीक्षाफल 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। साथ ही 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित होगा। सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।