Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2022: 10वीं में मुकुल सिलस्वाल और 12वीं में दिया राजपपूत ने किया टाप, देखें टाप टेन मेधावियों की सूची
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2022 Toppers List उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कालेज टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत लाकर प्रदेश टॉप किया। इंटर में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिया राजपूत ने 97 प्रतिशत लाकर टाप किया है।

रामनगर, जागरण संवाददाता : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। हाईस्कूल व इंटर में बालिकाओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कालेज धौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 व व बालिकाओं का 84.06 प्रतिशत रहा।
इसी तरह इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा। इंटर में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिया राजपूत ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। इंटर में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 व बालिकाओं का 85.38 रहा। सोमवार को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रात: चार बजे बोर्ड रिजल्ट परिषद सभागार में घोषित किया।
रिजल्ट घोषित करते हुए उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 127895 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 99091 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर में 111686 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें से 92296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में 98.40 अंक लेकर पहले सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में टॉप टेन में आठ छात्रों ने जगह बनाई।
इंटर में एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेष्ठता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता व आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधमसिंहनगर के छात्र दर्सित चौहान ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल टाप 10 टापर्स
रैंक विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम प्रतिशत
1. मुकुल सिल्सवाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 99.00
2. आयुष अवस्थी एसजीएसएसएस बह्मखाल उत्तरकाशी 98.60
2. आयुष जुयाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 98.60
3. रबीना कोरंगा वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 98.40
4. शिवांशी साहू पीएनपीएचएस विकासनगर देहरादून 98.20
5. सोनी वीएएसएसएस खादरी श्यामपुर देहरादून 98.00
6. समीक्षा एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी 97.80
6. नितिन बिष्ट एमजीजीएसवीएमआइसी बेलानी रुद्रप्रयाग 97.80
7. तनुजा एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी 97.60
8. कुमकुम चौबे वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 97.20
8. अभय उपाध्याय केवीआइसी गरुड़ बागेश्वर 97.20
8. विशेष कुमार पीपीटीआइसी जसपुर यूएस नगर 97.20
9. राजकमल प्रसाद वीआइसी रानीधारा रोड अल्मोड़ा 97.00
10. देवराज बीएचएसवीएम कंडी छाम टिहरी गढ़वाल 96.80
10. दीपिका एफएफएलएसवीएसबीजीआइसी भनोली अल्मोड़ा 96.80
10. देवेश सिंह आएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर यूएस नगर 96.80
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट इंटरमीडिएट
रैंक विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम प्रतिशत
1. दिया राजपूत एसवीएमआइसी मायापुर हरिद्वार 97.00
2. अंशुल बहुगुणा एसपीवीएमआइसी गोपेश्वर चमोली 96.80
3. सुमित सिंह मेहता वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 96.60
3. दर्शित चौहान आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर 96.60
4. विवेक दिवाकर यूएचाआइसी काशीपुर 96.40
5. विपिन सिंह एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसोर उत्तरकाशी, 96.20
5. आसना अंसारी आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर, 96.20
5. शालिनी टीएसएसबीवीएमआइसी काशीपुर 96.20
5. वर्णदीप कौर सैनी आरसीएसएसवीएमआइसी जसपुर 96.20
6. मोहित जोशी आदर्श भारती इंटर कालेज बनूसी खटीमा 96.00
7. आसना दुर्गा माडर्न इंटर कालेज मंगलौर हरिद्वार 95.60
7. सागर पुरोहित जीएमआइसी थराली चमोली 95.60
7. कमल बिष्ट जीआइसी अल्मोड़ा 95.60
8. श्रेया चौधरी आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर 95.40
9. अमन बिष्ट एसपीवीएमआइसी गोपेश्वर चमोली 95.20
9. खुशी, टीएसएसबीवीएमआइसी काशीपुर 95.20
10. मोहित जोशी आरकेएएसवीएमआइसी खटीमा 95.00
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।