उत्तराखंड बोर्ड ने स्टूडेंट्स को किया सावधान! स्कूलों में एडमिशन को लेकर जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों को हाईस्कूल और इंटर में एडमिशन को लेकर सतर्क किया है। बोर्ड के अनुसार कुछ संस्थान छात्रों को प्रमाण पत्र देने के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने दो संस्थानों - उत्तराखंड काउंसिल ऑफ ओपन स्कूलिंग और उत्तराखंड ओपन स्कूल - से सावधान रहने की अपील की है क्योंकि ये बोर्ड की मान्यता प्राप्त सूची में नहीं हैं।

जासं, रामनगर। उत्तराखंड में हाईस्कूल व इंटर के प्रमाण पत्र दिलाने के लिए छात्र- छात्राओं को भ्रमित करने का मामला सामने आया है। इस पर उत्तराखंड बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को आवेदन करने से पहले बोर्ड की मान्यता के संबंध में पुष्टि करने की अपील की है।
उत्तराखंड बोर्ड रामनगर हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराता है।उत्तराखंड बोर्ड के संज्ञान में आया है कि दो संस्थान हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए प्रवेश दिलाने एवं प्रमाण पत्र देने के संबंध में छात्र-छात्राओ को भ्रमित कर रहे हैं।
इसकी जानकारी मिलने पर उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारी सचेत हो गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक देहरादून एवं उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डा. मुकुल कुमार सती एवं बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा व प्रमाण पत्र देने के लिए उत्तराखंड काउंसिंल आफ ओपन स्कूलिंग एवं उत्तराखंड ओपन स्कूल नामक संस्थान छात्र-छात्राओं को भ्रमित कर रहा है।
सचिव सिमल्टी ने बताया कि दोनों संस्थान गठित शिक्षा बोर्ड की सूची में नहीं है। इसके अलावा भारतीय विद्यालयी शिक्षा बोर्ड मंडल (कोबसे) के सदस्य सूची में भी नहीं है। मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारीअधिकारिक वेबसाइटडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कोबसे. इन पर ली जा सकती है।
इसके अलावा उत्तराखंड बोर्ड रामनगर की समकक्षता सूची में भी यह संस्थान शामिल नहीं है। इससे यह साफ है कि उक्त दोनों संस्थान मान्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थी किसी बोर्ड से संबंद्ध विद्यालय में प्रवेश लेने बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।