Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तारीख को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12 वीं के नतीजे, छात्र यहां देख सकेंगे रिजल्ट

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:27 PM (IST)

    उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे।

    Hero Image
    इस तारीख को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट

    जागरण संवाददाता, रामनगर। Uttarakhand 10th 12th Board Result: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे।

    27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला मूल्यांकन

    हाईस्कूल में व्यक्तिगत 2325 व संस्थागत 113281 तथा इंटर में 4397 व्यक्तिगत व 90351 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल थे। 27 मार्च से दस अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य चला। सोमवार को परीक्षाफल समिति की गोपनीय बैठक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में हुई।

    यह भी पढ़ें- गंगोत्री से गोमुख के लिए कल रवाना होगा निरीक्षण दल, रिपोर्ट सौंपने के बाद मिलेगी ट्रैक की अनुमति; इस कारण ट्रैकिंग पर लगा रोक

    30 अप्रैल को साढ़े 11 बजे घोषित होगा रिजल्ट

    बैठक में तय हुआ कि 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इन दिनों परीक्षाफल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। परीक्षाफल रामनगर के परिषद सभागार में घोषित किया जाएगा। बैठक में परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बृजमोहन रावत मौजूद रहे।

    छात्र यहां देख सकेंगे परिणाम

    उत्तराखंड बोर्ड के आधिकारिक बेवसाइट ubse.uk.gov.in पर छात्र अपना रोल नंबर डाल परिणाम देख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के दौरान मनमाना किराया वसूलने वाले कारोबारियों पर रहेगी विभाग की नजर, होगी सख्त कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner