Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2022: हिंदी माध्यम के मेधावियों ने हिंदी से अधिक अंग्रेजी में अंक लाकर मेरिट में बनाई जगह
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2022 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल में टापर मुकुल सिल्सवाल के अंग्रेजी में 99 और हिंदी में 98 अंक हैं।दूसरे स्थान पर रहे आयुष अवस्थी ने अंग्रेजी में 100 नंबर तो हिंदी में 94 नंबर हासिल किए हैं।

हिमांशु जोशी, हल्द्वानी : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के मेधावियों ने हिंदी से अधिक अंग्रेजी में अंक लाकर मेरिट सूची में जगह बनाई है। ऐसे में हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी विषय में विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन हिंदी माध्यम वाले स्कूलों के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, कई स्कूलों में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जा रही है, परंतु टाप 10 में इन स्कूलों में से कोई भी विद्यार्थी शामिल नहीं है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में टापर मुकुल सिल्सवाल के अंग्रेजी में 99 और हिंदी में 98 अंक हैं। दूसरे स्थान पर रहे आयुष अवस्थी ने अंग्रेजी में 100 नंबर तो हिंदी में 94 नंबर हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर ही आयुष जुयाल के भी हिंदी में 98 और अंग्रेजी में 99 नंबर हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में दिया राजपूत ने हिंदी से अधिक अंक अंग्रजी में हासिल कर मेरिट लिस्ट में टाप पर स्थान बनाया है। उनके हिंदी में 94 और अंग्रेजी 99 नंबर हैं। तीसरे नंबर में रहे दर्शित चौहान के भी हिंदी में 93 और अंग्रेजी में 95 नंबर हैं।
कुमाऊं में 13 स्कूलों ने दिए 17 टापर
उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कुमाऊं के 13 स्कूलों ने 17 टापर दिए हैं। जिनमें से कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने दो टापर दिए हैं। टाप 10 में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की बात करें तो कुमाऊं के छह स्कूलों ने सात टापर दिए हैं। जिनमें से विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज बागेश्वर के दो विद्यार्थी शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुमाऊं के सात स्कूलों ने 10 टापर दिए हैं। जिनमें टीएसएस काशीपुर, आसीएस जसपुर और जीआइसी अल्मोड़ा के दो-दो विद्यार्थी टाप 10 में शामिल हैं।
गणित, सामाजिक विज्ञान में आगे निकलीं बेटियां
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार दो विषयों को छोड़कर हर विषय में बेटियों ने बाजी मारी है। पिछले वर्ष हाईस्कूल गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में लड़के आगे थे तो इस बार इन विषयों में भी बेटियां आगे निकल गई हैं। परिषद की ओर से राज्य में हाईस्कूल के 21 और इंटरमीडिएट के 37 विषयों पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। हाईस्कूल की बात करें तो पिछले वर्ष गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदुस्तानी संगीत, मल्टीटास्किंग, होम साइंस में लड़कों का उत्त्तीर्ण प्रतिशत अधिक था, जबकि इस बार हाईस्कूल में म्यूजिक वोकल को छोड़कर हर विषय में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक है। जबकि इंटमीडिएट में भी जियोलाजी को छोड़कर हर विषय में बेटियां आगे रहीं हैं। हालांकि, जियोलाजी में एक भी लड़की पंजीकृत नहीं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।