Uttarakhand: बेतालघाट गोलीकांड का मुख्य आरोपित अमृत पन्नू गिरफ्तार, पुलिस ने लखीमपुर खीरी में दबिश देकर पकड़ा
Uttarakhand Crime उत्तराखंड के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग करने के मुख्य आरोपी अमृत पन्नू को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है। बेतालघाट पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा। आरोपी को नैनीताल ले जाया जा रहा है जहां उससे पूछताछ की जाएगी। घटना के बाद पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के बाहर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपित को बेतालघाट पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम आरोपित को लेकर जिला मुख्यालय नैनीताल की ओर लेकर रवाना हो गई है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान दो पक्षों के समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष से जुड़े समर्थक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना में छड़ा गांव निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट तीन गोलियां लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। गरमपानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
आपरेशन के बाद पांव में फंसीं दो गोलियां निकाली गई। घटना के बाद बेतालघाट पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया तथा मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी जगह जगह दबिश दी।
बुधवार को थानाध्यक्ष अनीस अहमद की अगुवाई में पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के दिरा कस्बे से अमृत पन्नू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ऊधमसिंह नगर जनपद निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपित को लेकर जिला मुख्यालय नैनीताल को लेकर रवाना हो गई है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।