Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Minor Rape Case: उस्मान की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, 12 साल की बच्ची के यौन शोषण के बाद मचा था बवाल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:01 PM (IST)

    नैनीताल में 12 साल की बच्ची के यौन शोषण के आरोपी उस्मान खान की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है। उस्मान ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। सरकार ने यौन शोषण से जुड़े तथ्यों का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई जारी रखने का निर्णय लिया।

    Hero Image
    उस्मान की जमानत अर्जी पर आज भी होगी सुनवाई. Concept

    जासं, नैनीताल। हाई कोर्ट ने नैनीताल शहर में हुए 12 साल की बच्ची के यौन शोषण के आरोपित उस्मान खान की जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

    गुरुवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ में आरोपित उस्मान के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। उस्मान की ओर से कहा गया है कि आरोप गलत हैं। उसे साजिशन फंसाया गया है। उसके विरुद्ध कोई सबूत नहीं हैं, वह शहर का जाना माना ठेकेदार रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा गया कि पीड़ित के बयान विरोधाभासी है। उसका लाभ उसे देते हुए उसे जमानत पर रिहा करने का मौका दिया जाय, जबकि मौके पर लगा सीसीटीवी इसका गवाह है।

    सरकार की ओर से कहा गया कि यौन शोषण से संबद्ध तथ्य मौजूद हैं। उसकी फोरेंसिक जांच में भी की गई है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई जारी रखी है।