Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के 16 शहरों में USET की परीक्षा संपन्न, दो हजार से अधिक अभ्यर्थी ने छोड़ा एग्जाम; जल्द नतीजे होंगे घोषित

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:35 PM (IST)

    USET Exam परीक्षा सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि सभी केन्द्रों में नकल विहीन परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 18913 अभ्यर्थियों में से 16638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2275 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी 38 केन्द्रों में ऑब्जर्वर तैनात किये गए थे।कुलपति प्रो. डीएस रावत के निर्देशन में प्रो. ओपीएस नेगी प्रो. एनएस भंडारी प्रो. पीडी पंत सहयोग में जुटे रहे।

    Hero Image
    उत्तराखंड के 16 शहरों में USET की परीक्षा संपन्न

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। USET Exam: कुमाऊं विश्विविद्यालय की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। प्रदेश के 16 शहरों के 38 केन्द्रों में पंजीकृत 18913 अभ्यर्थियों में से 16638 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा सदस्य सचिव ने दावा किया है कि माह अंत तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कुमाऊं विश्विवद्यालय की ओर से आयोजित यू-सेट परीक्षा को तैयारियां पूरी कर ली गई थी। जिसके लिए राज्य के 16 शहरों में 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक दो पेपर आयोजित किये गए।

    परीक्षा सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि सभी केन्द्रों में नकल विहीन परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 18913 अभ्यर्थियों में से 16638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2275 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी 38 केन्द्रों में ऑब्जर्वर तैनात किये गए थे।

    कुलपति प्रो. डीएस रावत के निर्देशन में प्रो. ओपीएस नेगी, प्रो. एनएस भंडारी, प्रो. पीडी पंत सहयोग में जुटे रहे। बताया कि माह अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Nainital: पहाड़ों में अभी भी बर्फबारी की नहीं संभावना, फरवरी व मार्च में होगी सूखे की भरपाई; बारिश के साथ हिमपात के आसार

    comedy show banner
    comedy show banner