UPSC 2021 Result : पिथौरागढ़ के मयंक पाठक ने यूपीएससी में हासिल की 132वीें रैंक, आईआईटी कानपुर से हैं बीटेक-एमटेक
UPSC 2021 Result पिथौरागढ़ जनपद के दशौली गांव के कफलेत निवासी मयंक पाठक का परिवार बनारस मेें रहता है। उनके पिता डा.हरीश पाठक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गणित विभाग में रीडर हैं उनकी मां मोहनी पाठक भी विश्वविद्यालय में प्रवक्ता हैं।

संवाद सहयोगी,पिथौरागढ़: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इस बार पिथौरागढ़ जिले के युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। जिले के मयंक पाठक ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 132 वीें रैंक हासिल कर सीमांत जिले को गौरवान्वित किया है।
पिथौरागढ़ जनपद के दशौली गांव के कफलेत निवासी मयंक पाठक का परिवार बनारस मेें रहता है। उनके पिता डा.हरीश पाठक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गणित विभाग में रीडर हैं उनकी मां मोहनी पाठक भी विश्वविद्यालय में प्रवक्ता हैं।
बचपन से ही मेधावी मयंक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की। कानपुर से बी.टेक और एम.टेक करने के बाद वे यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए और देश में 132 वीें रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की। मयंक की सफलता से उनके गांव में खुशी की लहर है। उनके चाचा रमेश चंद्र पाठक जूनियर हाईस्कूल तोली में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि मयंक हर साल पूजा के लिए अपने माता-पिता के साथ गांव आते रहते हैं। उन्हें अपने गांव से खासा लगाव है। मयंक ने इंटर की परीक्षा देने के साथ ही प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य तय कर लिया था और इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता से पहाड़ के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
आईएएस अधिकारी रहे ताऊ से मिली प्रेरणा
मयंक के ताऊ तारा दत्त पाठक भी आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने उड़ीसा कैडर में सेवा दी। वर्ष 2015 में वे गृह मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में वे हल्द्वानी में रहते हैं। मयंक को प्रशासनिक अधिकारी बनने की प्रेरणा अपने ताऊ से मिली। मयंक ने कहा कि आम लोगों की सेवा करने के लिए ही उन्होंने आईएएस सेवा को चुना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।