UPSC 2021 Result : जसपुर के अर्पित चौहान ने यूपीएससी में हासिल की 20वीं रैंक
UPSC 2021 Result अर्पित चौहान ने बताया कि बीटेक के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में अर्पित को 297वीं रैंक आई। लेकिन इस रैंक पर उन्हें आइएस नहीं मिल सकता था। जबकि वह आईएएस बनाना चहते थे।
संवाद सूत्र, जसपुर : UPSC 2021 Result : ऊधमसिहनर जिले के जसपुर निवासी शिक्षक शिक्षिका के पुत्र अर्पित चौहान ने यूपीएससी की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। मोहल्ला चमन बाग कॉलोनी निवासी अर्पित चौहान के पिता बलकरन सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूत मिल में प्रधानाध्यापक हैं। जबकि मां अनीता चौहान जीजीआईसी में प्रवक्ता हैं।
अर्पित चौहान ने बताया कि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने मारिया स्कूल काशीपुर से ग्रहण की। इसके बाद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक किया। बीटेक के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में अर्पित को 297वीं रैंक आई। लेकिन इस रैंक पर उन्हें आइएस नहीं मिल सकता था। जबकि वह आईएएस बनाना चहते थे। इसलिए उन्होंने तीसरा प्रयास किया। तीसरे प्रयास में उसकी 20वीं रैंक आई है।
अर्पित ने बताया कि छात्र-छात्राएं निर्णय जल्दी लेने की आदत डालें। लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। पूरे वर्ष के सिलेबस को महीने सप्ताह दिन के हिसाब से बांट लें। उसके बाद पढ़ाई करें। सफलता न मिलने पर निराश न हों। फिर से पूरे जोश के साथ परीक्षा की तैयारी करें। धैर्य बनाए रखें। अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। अर्पित चौहान की बड़ी बहन अंकिता चौहान है। उन्होंने भी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वर्तमान में वह प्राइवेट सेक्टर में मुंबई में नौकरी कर रही हैं।
उधर अर्पित चौहान की इस सफलता पर उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, अजय अग्रवाल, तरुण गहलोत, अमित त्यागी, मनोज शर्मा, भूपेंद्र सिंह, गीता चौहान, मनमीत शर्मा, विनय चौहान, डॉ सुदेश, के जी पाठक, आसाराम चौधरी आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।