Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नैनीताल में बच्ची के साथ दुष्कर्म पर बवाल, आधी रात तक हिंदू संगठनों ने घेरी कोतवाली

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:25 AM (IST)

    नैनीताल में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी फोर्स तैनात की है।

    Hero Image
    नैनीताल में भीड़ को रोकने को तैनात पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले से भारी बवाल हो गया। भाजपा सहित हिंदू संगठनों ने मल्लीताल बाजार सहित कोतवाली के आसपास कजोरदार प्रदर्शन करते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया। इस दौरान हंगामे की वजह से पुलिस के हाथपांव फूल गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से शहर में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 

    गुस्साई भीड़ आरोपित को हवाले करने की मांग कर रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

    यह है मामला

    जानकारी के अनुसार, मल्लीताल क्षेत्र की 12 साल की बच्ची के साथ एक ठेकेदार ने दुराचार कर दिया, जब उसकी मां घर से बाहर थी। बच्ची की ओर से जब इसकी जानकारी दी तो स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मामला उछला तो हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

    बुधवार रात साढ़े नौ बजे सूचना पर भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की सहित श्रीराम सेवा दल के अलावा अन्य हिन्दू संगठनों के लोग कोतवाली का धमके और घेराव कर डाला। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में समुदाय विशेष के लोगों की ओर से असामाजिक तत्वों को पनाह दी जा रही है।

    पुलिस भी उन पर कार्रवाई में कोताही बरतती है। इधर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पहले बाजार में समुदाय विशेष के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया लेकिन पुलिस ने उनको रोक लिया। कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल की ओर पत्थर फेंके तो पुलिस ने अपना वाहन लगा दिया। 

    सीओ प्रमोद साह के अनुसार, आरोपी ठेकेदार उस्मान के विरुद्ध पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बच्ची का चिकित्सकों के पैनल से मेडिकल करवाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।

    पैनल मेडिकल पर अड़े लोग

    पीड़ित बच्ची का गुस्साए लोग पैनल मेडिकल करवाने में अड़ गए। उनका कहना था कि आरोपी का सगा संबंधी बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सक है, ऐसे में गड़बड़ी की संभावना है। उधर हंगामे के दौरान पुलिस के अधिकारियों में खूब संयम बरता। समाचार लिखे जाने तक बवाल जारी था।