Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital: यूपी के पर्यटकों ने की पुलिस से मारपीट और कुचलने का कोशिश, बोले- 'विधायक की थार को हाथ कैसे लगाया?'

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    Nainital Crime नैनीताल के पास गोरखपुर से आए पर्यटकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और उन्हें गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। ये घटना कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर हुई। पर्यटकों ने खुद को विधायक का रिश्तेदार बताकर धमकाया। पुलिस ने नाकाबंदी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन जब्त कर लिए। बाद में चालान कर सभी को छोड़ दिया गया।

    Hero Image
    तीन वाहनों में सवार दो युवतियों समेत आठ युवाओं विधायक का रिश्तेदार बता पुलिसकर्मियों से मारपीट कर भागे। प्रतीकात्‍मक

    संस, जागरण कालाढूंगी । नैनीताल से हूटर लगे तीन वाहनों में घूम कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के युवा पर्यटकों ने कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर घटगड़ के पास पहाड़ी से गिरा मलबा हटवाने के बाद जाम खुलवाने में लगे पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के साथ ही उन्हें वाहनों से कुचल डालने का प्रयास किया। यही नहीं, राहगीरों से भी गालीगलौज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी खुद को विधायक का रिश्तेदार बताकर पुलिस को धमका रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी कर सात किलोमीटर आगे नैनीताल तिराहे पर दो कार पकड़ दो युवतियों और तीन युवकों को धर दबोचा। वहीं, घटगड़ से 18 किलोमीटर दूर बैलपड़ाव जंगल में भी नाकेबंदी कर थार सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थार समेत तीनों वाहन सीज कर युवतियों समेत सभी आठ लोगों का चालान कर दिया गया है। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

    घटना शाम शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। दोपहर को कालाढूंगी-नैनीताल मोटर मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने से सड़क में जाम लग गया। मंगोली पुलिस रास्ता खुलवाने के बाद वन-वे कर वाहनों को पास करा रही थी। इस दौरान यूपी 32 पी यू 5011 की थार, यूपी पी वाई 9611 की स्कार्पियो और यूपी एन एक्स 0777 की फाच्र्यूनर हूटर बजाते हुए आई।

    कांस्टेबल अशोक कुमार ने कार साइड करने को कहा तो चालक ने धौंस दिखाते हुए कुचलने का प्रयास किया। सिपाही ने एक तरफ कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सिपाही ने तुरंत उठते हुए थार रोकने को कहा तो उसमें सवार युवकों ने उतर कर कांस्टेबल का गिरेबान पकड लिया। कहने लगे कि तूने विधायक की गाड़ी को हाथ कैसे लगाया।

    गालीगलौज के साथ मारपीट करने लगे। मंगोली चौकी प्रभारी विजय कुमार बिना वर्दी के पहुचे थे। बीचबचाव करने लगे तो उनसे भी मारपीट करने लगे। राहगीरों ने बीच बचाव किया तो युवकों ने गालीगलौज करते हुए वाहन दौड़ा दिए।

    राहगीरों की अटक गईं सांसें

    सात किलोमीटर कालाढूंगी तक रफ्तार से भागते इन वाहनों को देखे राहगीरों की सांसें अटक गईं। कार व थार सवार दस मिनट में तेज रफ्तार कार व थार कालाढूंगी पहुंचा दी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहनों की चपेट में नहीं आया। नैनीताल तिराहे पर पुलिस ने बैरियर लगा कर कारें रुकवाईं मगर थार को चालक फिर भगा ले गया।

    नैनीताल तिराहे पर पुलिस को युवकों को पकडने में काफी मशक्कत करनी पडी। इस दौरान नैनीताल तिराहे पर वाहनों व राहगीरों की भीड जुट गई। वहीं, थार चालक को रोकने के लिए बैलपड़ाव चौकी के पास पुलिस बैरियर लगा कर रोकने के लिए खड़ी थी। मगर चालक ने बैक किए बिना ही थार गुरुदारे के पास से बंदरजूडा गांव की सडक पर डाल दी।

    चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी ने पुलिस टीम के साथ पीछा कर थार सवारों को बैलपड़ाव पुलिस चौकी से छह किलोमीटर दूर बन्नाखेड़ा रेंज के जंगल में धर दबोचा। सभी युवक लगभग 20 से 22 वर्ष के हैं। एसआइ कृष्ण गिरी ने बताया कि थार व कारें सीज कर युवकों का चालन किया गया है।