Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केन्‍द्रीय मंत्री टम्‍टा बोले, मुनस्यारी में टेक्सटाइल पार्क की नहीं की घोषणा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Nov 2018 11:20 AM (IST)

    केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा का कहना है कि मुनस्यारी में टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा नहीं की थी। कहा कि सितारगंज, जसपुर व काशीपुर में उद्योग की स्थापना की जा रही है।

    केन्‍द्रीय मंत्री टम्‍टा बोले, मुनस्यारी में टेक्सटाइल पार्क की नहीं की घोषणा

    नैनीताल (जेएनएन) : केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा का कहना है कि मुनस्यारी में टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा नहीं की थी। कहा कि सितारगंज, जसपुर व काशीपुर में टैक्सटाइल से संबंधित उद्योग की स्थापना की जा रही है। अल्मोड़ा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हिमालयन फाइबर की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार से इसके लिए जमीन मांगी गई है, जबकि दस करोड़ की मशीनें पहुंच चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय सरस्वती विहार के वार्षिकोत्सव के दौरान अल्मोड़ा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। कहा कि धारचूला-मुनस्यारी में हेंडलूम कलस्टर बनाया गया है। देश में सर्वाधिक रोजगार उनके मंत्रालय के माध्यम से मिल रहा है। हेंडलूम, रेडीमेड व अन्य कपड़ों का एक लाख 70 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात किया गया है। मंत्रालय द्वारा देश में 54 टैक्सटाइल पार्क मंजूर किए गए हैं। संसदीय क्षेत्र की चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नेपाल, चीन, तिब्बत सीमा तक अस्कोट-लिपुलेख, कर्णप्रयाग-बैजनाथ, टनकपुर-तवाघाट समेत अन्य ऑलवेदर रोड के लिए 12 हजार करोड़ मंजूर हुआ है और तेजी से काम हो रहा है। अधिकांश मुख्य सड़कों को एनएच में तब्दील किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें : बैलेट पेपर हुए प्रकाशित, एमबी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में रखे गए

    यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री ने ली चुटकी, बोले कांग्रेस भी ले सकती है बंद स्‍कूलों को गोद