Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवन कापड़ी की याचिका पर हुई सुनवाई, हाई कोर्ट ने सरकार से आपत्ति पेश करने को कहा

    By JagranEdited By: Skand Shukla
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 02:34 PM (IST)

    विधायक भुवन कापड़ी ने याचिका दायर कर कहा है कि यूकेएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नही कर रही है अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    भुवन कापड़ी की याचिका पर हुई सुनवाई, हाई कोर्ट ने सरकार से आपत्ति पेश करने को कहा

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : हाई कोर्ट ने यूकेएससीसी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई की। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार से एक सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता के संशोधन प्रार्थना पत्र पर आपत्ति पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई को 12 अक्टूबर की तिथि नियत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक भुवन कापड़ी ने याचिका दायर कर कहा है कि यूकेएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नही कर रही है, अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैंं छोटे छोटे लोगों की हुई है, जबकि बड़े लोगों की अभी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    इसमे यूपी व उत्तराखंड के कई बड़े बड़े अधिकारी व नेता शामिल है। सरकार उनको बचा रही है। इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई से कराई जाए। 2021 में यह परीक्षा हुई थी। 22 जुलाई 2022 को अनु सचिव राजन नैथानी ने रायपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

    एफआईआर में कहागया है कि व्हाट्सअप संदेश से अभ्यर्थियों को प्रशन हल कराए गए। एसटीएफ ने शुरू में संदिग्ध 17 लोगों के फोन लोकेशन व सीडीआर के माध्यम से जांच की शुरुआत की, जो सही पाई गई।

    यह भी पढ़ें : High Court ने कांग्रेस विधायक से पूछा सवाल- UKSSSC पेपर लीक मामले की क्यों चाहते हैं सीबीआइ जांच, बताएं