रामनगर में स्मैक व गांजा के साथ पकड़े गए दो युवक, काशीपुर से खरीदकर लाते हैं नशे का सामान
आरोपितों ने अपना नाम जिला नैनीताल रामनगर के मोहल्ला लखनपुर टेड़ा रोड निवासी दीक्षित विद्यार्थी पुत्र प्रकाश चंद्र विद्यार्थी तथा जल संस्थान के पास टेड़ा रोड निवासी विवेक सनवाल पुत्र भूपेंद्र सनवाल बताया। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

जागरण संवादादात, रामनगर (नैनीताल) : पुलिस ने गांजा व स्मैक के साथ दो लोगों को धर दबोचा। वह काशीपुर से नशे की सामग्री लाए थे। उनके पास से मिले वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया। नशे का धंधा करने वाले युवक रामनगर के ही रहने वाले हैं। रामनगर क्षेत्र में लंबे समय से नशे का जाल फैल रहा है। कई स्थानीय युवक नशे के इस अवैध धंधे में जुड़कर युवाओं को नशे के जाल में फंसा रहे हैं। पुलिस को कुछ समय से स्मैक व गांजा काशीपुर से लाने वाले युवकों की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने रविवार को तेलीपुरा रोड स्थित एक होटल के समीप आरोपितों की घेराबंदी की। इस बीच सामने से आ रही कार को पुलिस ने हाथ देकर रोका। पुलिस ने कार चालक व उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक को नीचे उतारकर उनकी तलाशी ली। उनके पास से पुलिस को 1.25 ग्राम स्मैक व 9 ग्राम गांजे की पुडिय़ा बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम जिला नैनीताल रामनगर के मोहल्ला लखनपुर टेड़ा रोड निवासी दीक्षित विद्यार्थी पुत्र प्रकाश चंद्र विद्यार्थी तथा जल संस्थान के पास टेड़ा रोड निवासी विवेक सनवाल पुत्र भूपेंद्र सनवाल बताया। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। कोतवाली के एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि अल्टो कार को सीज कर दिया है। दोनों युवक काशीपुर से स्मैक व गांजा खरीदकर लाते थे। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।