कार से शराब बेच रहे दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशी व अंग्रेजी शराब बरामद
मोटाहल्दू में बुधवार रात को नकली शराब की फैक्ट्री पकडे़ जाने के बाद तस्करों ने अगले दिन गौला नदी में बेरीपड़ाव में शराब बेचना शुरू कर दिया।
लालकुआं, जेएनएन : लालकुआं के मोटाहल्दू में बुधवार रात को नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद बेखौफ तस्करों ने अगले दिन गौला नदी के बेरीपड़ाव में शराब बेचना शुरू कर दिया। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर दो तस्करों को पकड़ते हुए भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब भी बरामद की है।
बुधवार की रात को आबकारी विभाग ने मोटाहल्दू के पाडलीपुर गांव में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री व उपकरण पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इधर शराब तस्करों पर धरपकड़ का कोई असर नहीं पड़ा। हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पाडलीपुर मोटाहल्दू निवासी अंकुर बिष्ट पुत्र जीवन सिंह बिष्ट व सुरेश चंद्र जोशी पुत्र उर्वादत्त्त जोशी को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। 12 बोतल व 78 पव्वे देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की। तस्करी में प्रयुक्त कार भी पकड़ी है। शराब तस्करी बंद करो वरना आंदोलन लालकुआं: क्षेत्र में नकली शराब के फलते कारोबार से लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री खोलने के पीछे पुलिस व आबकारी विभाग की नाकामयाबी बताया। उन्होंने बताया गौला व बरेली रोड के कई क्षेत्रों में खुलेआम शराब बेची जाती है। कई बार पुलिस को तस्करों के नाम पते देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने शराब के धंधे में पुलिस की मिलीभगत बताते हुए कहा कि अगर अवैध व नकली शराब, चरस स्मैक की बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाई गई तो वह क्षेत्रवासियों के साथ धरना, आमरण अनशन समेत अन्य आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।