Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाई के किनारे कार में फंसे बैंक मैनेजर को बचाने में चली गई दाे की जान champawat news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2020 10:24 AM (IST)

    चंपावत जिले के तामली मंच मोटर मार्ग में मंगलवार देर रात्रि चतुरकोट के समीप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

    खाई के किनारे कार में फंसे बैंक मैनेजर को बचाने में चली गई दाे की जान champawat news

    म्पावत, जेएनएन : च‍म्‍पावत जिले में एक नौवजवान की जान बैंक मैनेजर और उसके सिक्‍याेरिटी गार्ड काे बचाने में चली गई। हादसे में बैंक मैनेजर तो बाल-बाल बच गए, लेकिन बचाने वाले युवक के साथ सिक्‍योरिटी गार्ड भी खाई में समा गया। दरअसल जिले में देर रात तामली मंच मोटर मार्ग पर चतुरकोट के पास एक वाहन खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम व लोगों ने रेस्क्यू कर वाहन में सवार दो लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाने के चक्‍कर में चली गई जान

    जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक मंच तामली शाखा प्रबंधक मंगलवार रात को दफ्तर कि काम निपटा कर बैंक गार्ड पूरन नाथ 59 निवासी गोरलचौड़ चम्पावत वाहन संख्या वैगनआर यूके07बीबी0861 से वापस आ रहे थे। मार्ग में चतुरकोट के पास उनका वाहन फंस गया। तभी वहां से मनोज सिंह उर्फ माइकल 25 वर्षीय पुत्र बची सिंह निवासी पोलप अपने वाहन से अपने घर जा रहे थे। वाहन को फंसा देख मनोज ने मैनेजर के वाहन को निकालने के लिए मैनेजर को उतारकर खुद वाहन पर बैठ गया। वाहन को स्टार्ट करते ही वाहन मनोज व गार्ड को लेकर खाई में समा गई। यह देख बैंक मैनेजर हक्के बक्के रह गए।

    छुट्टी लेकर घर जा रहा था मनोज

    बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बैंक गार्ड व मनोज को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मनोज का वाहन ऑलवेदर रोड में कार्य कर रही शिवालया कंपनी में लगा हुआ है। वह भी वहां से छुट्टी लेकर घर जा रहा था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के चर्चित ज्वैलर्स पंकज खंडेलवाल हत्याकांड के शूटर इरफान को आजीवन कारावास

    यह भी पढ़ें : जंगल में ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, मौत सामने देख डरने की बजाए भिड़ गया ग्रामीण

    comedy show banner
    comedy show banner